नालागढ़ में सेना के टैंकों के कलपुर्जे बनाने का उद्योग होगा स्थापित,इंडस्रो कंपनी ने सरकार को दिया उद्योग लगाने का प्रस्ताव
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में सेना के टैंकों के कलपुर्जे बनाने का उद्योग स्थापित होगा। इंडस्रो कंपनी ने उद्योग लगाने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार को दिया है। यहां तैयार स्पेयर पार्ट्स सेना के टैंकों में इस्तेमाल होंगे। स्वीकृति के लिए प्रस्ताव को सिंगल विंडो की बैठक में लाया जाएगा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 13-08-2025
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में सेना के टैंकों के कलपुर्जे बनाने का उद्योग स्थापित होगा। इंडस्रो कंपनी ने उद्योग लगाने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार को दिया है। यहां तैयार स्पेयर पार्ट्स सेना के टैंकों में इस्तेमाल होंगे। स्वीकृति के लिए प्रस्ताव को सिंगल विंडो की बैठक में लाया जाएगा। इसके साथ ही एग्स टुंडे कंपनी ने धर्मशाला में शराब की फैक्टरी लगाने और मोरपैन लैबोरेटरी लिमिटेड ने बद्दी में अपने फार्मा उद्योग के विस्तार के लिए आवेदन किया है।
मोरपैन की तैयार दवाइयां हिमाचल के साथ अन्य राज्यों में भी सप्लाई होती हैं। तीनों बड़े औद्योगिक प्रस्तावों के धरातल पर उतरने पर कुल 700 करोड़ रुपये का निवेश होगा और लगभग 1,000 लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कैबिनेट की बैठक के साथ सिंगल विंडो की बैठक भी प्रस्तावित है।
उद्योग विभाग के अनुसार इस बैठक में 25 नए उद्योगों और कई उद्योगों के विस्तार के प्रस्ताव लाए जाएंगे। इंडस्रो कंपनी के पहले से ही कई राज्यों में भी उद्योग है। सरकार ने इसे हिमाचल में निवेश के लिए आमंत्रित किया था। उद्योग विभाग ने निवेशकों को सभी आवश्यक मंजूरियां एक ही छत के नीचे तय समय में उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है।
ऐसे में उद्योगपति हिमाचल में निवेश करने को तैयार हो रहे हैं। हाल ही में विभाग की ओर से हैदराबाद में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट में उद्योगपतियों से बातचीत हुई थी, जिसमें ऊना में प्रस्तावित बल्क ड्रग पार्क में फार्मा उद्योग स्थापित करने का आग्रह किया गया था। इस प्रोजेक्ट में 150 कंपनियां निवेश को इच्छुक हैं। विभाग लगातार इन निवेशकों से संपर्क बनाए हुए है।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि सिंगल विंडो बैठक में कंपनियों के निवेश प्रस्ताव रखे जाएंगे। अब तक 25 उद्योगपतियों ने नए उद्योग लगाने व विस्तार के लिए आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि सरकार अधिक से अधिक निवेशकों को हिमाचल में आकर्षित करने के प्रयास कर रही है, ताकि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ें।
What's Your Reaction?






