प्रदेश में नदी नालों के नजदीक नहीं बनेंगे कोई भी शिक्षण संस्थान,विभाग खुद करेंगा भूमि चयन : शिक्षा मंत्री

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 13-08-2025
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि अब प्रदेश में कोई भी शिक्षण संस्थान नदी नालों के नजदीक नहीं बनेंगे। यह बात उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्र सराज का दौरा करने के बाद सुंदरनगर में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही।
रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आपदा के कारण अधिकतर उन्हीं शिक्षण संस्थानों को नुकसान पहुंचा है जो नदी नालों के नजदीक बने थे। अब इस रिवायत और सोच को बदलना है कि सरकारी संस्थानों को ऐसे स्थानों पर न बनाया जाए।
आपदा के कारण जो शिक्षण संस्थान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें नए स्थानों पर बनाया जाएगा और इसके लिए जो जगह चिन्हित की जाएगी उसका शिक्षा उपनिदेशक स्वयं जाकर निरीक्षण करेंगे ताकि भविष्य में संस्थानों के निर्माण को लेकर कोई प्रश्न चिन्ह न लग सके और उन्हें सुरक्षित लिहाज से बनाया जा सके।
रोहित ठाकुर ने बताया कि इस बार की आपदा से प्रदेश के 523 शिक्षण संस्थानों को नुकसान पहुंचा है जिससे 30 करोड़ का नुकसान हुआ है। प्रभावित शिक्षण संस्थानों में सबसे ज्यादा मंडी जिला के हैं जिनकी संख्या 300 है। पूरी तरह से जो संस्थान क्षतिग्रस्त हुए हैं उनकी संख्या 109 है और इसमें सबसे ज्यादा मंडी जिला के ही संस्थान हैं।
जिनकी संख्या 29 है। जो संस्थान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं उनके स्थान पर नए संस्थान बनाने के लिए 16 करोड़ की राशि जारी कर दी गई है जिसमें से अकेले मंडी जिला के लिए 9 करोड़ की राशि जारी की गई है। हिमुडा के माध्यम से यह कार्य किए जाएंगे और जल्द ही इन कार्यों को शुरू कर दिया जाएगा।
What's Your Reaction?






