मिल्कफेड ने इस दिवाली लोगों के लिए 500 क्विंटल मिठाइयां की तैयार,मिल्कफेड ने बाजार में उतारी मिठाइयां
मिल्कफेड ने इस दिवाली लोगों के लिए 500 क्विंटल मिठाइयां तैयार की हैं। मिल्कफेड ने दिवाली के लिए मिठाइयां बाजार में उतार दी हैं। मिल्कफेड के 30 काउंटरों पर मिठाइयों की बिक्री 15 अक्तूबर यानी बुधवार से शुरू हो गई

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 16-10-2025
मिल्कफेड ने इस दिवाली लोगों के लिए 500 क्विंटल मिठाइयां तैयार की हैं। मिल्कफेड ने दिवाली के लिए मिठाइयां बाजार में उतार दी हैं। मिल्कफेड के 30 काउंटरों पर मिठाइयों की बिक्री 15 अक्तूबर यानी बुधवार से शुरू हो गई है, जो दिवाली की पूर्व संध्या 19 अक्तूबर तक चलेगी। मिल्कफेड की मिठाइयां प्रदेश के 30 बिक्री केंद्रों पर मिलेंगी।
त्योहारों के सीजन में बाजार में मिलावटी मिठाइयों की भरमार रहती है। ऐसे में मिल्कफेड की मिठाइयां लोगों को शुद्धता का भरोसा देती हैं। हर साल की तरह इस बार भी मिल्कफेड ने दिवाली पर खास तैयारियां की हैं, ताकि लोगों को देसी घी की शुद्ध मिठाइयां मिल सकें।
प्रदेश में कुल्लू के ढालपुर, मंडी सेरी मंच, सिनेमा चौक और चक्कर, नालागढ़ यूनिट के एमपीपी नालागढ़, पीएनबी बैंक बद्दी के सामने, एमसीसी बस्सी में मिल्कफेड के काउंटर लगाए गए हैं। इसके अलावा नाहन यूनिट के तहत एसएफडीए नाहन, नाहन-दो सदका पांवटा रोड, चिल्ड्रन पार्क के पास, महिला लाइब्रेरी के समीप, बैरोजा फैक्टरी के पास, दिल्ली गेट नाहन काउंटर पर मिल्कफेड की मिठाई मिलेगी।
वहीं, कांगड़ा यूनिट के धर्मशाला, कांगड़ा, पालमपुर, ढगवार और दत्तनगर यूनिट के तहत दत्तनगर, रामपुर, रिकांगपियो, रोहडू, टिक्करी कैंची शिमला यूनिट के तहत सचिवालय में दो काउंटर, संजौली, रिज, जिला कोर्ट चक्कर कैटल फैड प्लांट भोर के जाहू और भोर में मिल्कफेड की मिठाइयां मिलेंगी। इस साल मिल्कफेड ने मिठाइयां तैयार करने का काम चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित चंडीगढ़ स्वीट्स को सौंपा है।
मिल्कफेड की ओर से उन्हें शुद्ध देसी घी उपलब्ध करवाया गया है, जिससे मिठाइयां तैयार की जा रही हैं। मिल्कफेड की मिठाइयों की गुणवत्ता और स्वाद के कारण लोग इन्हें बड़े भरोसे और उत्साह से खरीदते हैं। अधिकारी, कर्मचारी और नेता वर्ग भी इन्हें दिवाली पर गिफ्ट के रूप में देना पसंद करते हैं। बाजार में मिलने वाली मिलावटी मिठाइयों की तुलना में मिल्कफेड की मिठाइयां शुद्धता की गारंटी मानी जाती हैं।
What's Your Reaction?






