100 करोड़ की लागत से निर्मित होंगे एचपीयू के नए भवन

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध कॉलेजों में नए सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (एनईपी-2020) को लागू करने की तैयारियां फिर से शुरू हो गई हैं। प्रदेश सरकार से हरी झंडी मिलने पर ही एनईपी को लागू किया जाना

Mar 27, 2024 - 13:53
 0  5
100 करोड़ की लागत से निर्मित होंगे एचपीयू के नए भवन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    27-03-2024

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध कॉलेजों में नए सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (एनईपी-2020) को लागू करने की तैयारियां फिर से शुरू हो गई हैं। प्रदेश सरकार से हरी झंडी मिलने पर ही एनईपी को लागू किया जाना है। विवि कुलपति ने नीति को कॉलेजों में 2024 से लागू करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। 

इसको लेकर सोमवार को विवि के कार्यवाहक कुलपति प्रो. एसपी बंसल की अध्यक्षता में विवि के सभी अधिष्ठाताओं, विभागाध्यक्षों, संस्थानों के निदेशकों और विवि के अधिकारियों ने भाग लिया। विवि को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से मेरू में मिली 100 करोड़ की ग्रांट को विश्वविद्यालय विकास के लिए खर्च करने के बारे में भी चर्चा की गई। 

बैठक में कुलपति ने कॉलेजों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने की तैयारी के लिए अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम की अध्यक्षता में कमेटी का गठन करने और पूर्व डीएस प्रो. कुलभूषण चंदेल को इसका समन्वयक बनाने का निर्णय लिया गया। यह कमेटी राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 और मेरू को धरातल पर उतारने के लिए तैयारी करेगी, जिससे विवि से संबद्ध कॉलेजों में नीति को लागू किया जा सके।

कुलपति ने कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से मिले सौ करोड़ को चार मुख्य भागों में बांट कर विवि के विकास कार्य में बांटकर खर्च किया जाएगा। इसमें नए भवन के निर्माण, भवनों के जीर्णोद्धार, तीसरे प्रयोगशालाओं को अपडेट करने, उपकरण खरीदने शोध में गुणवत्ता सुधार लाने के अलावा सॉफ्ट कंपोनेंट में वेबसाइट का सुदृढ़ीकरण करने जैसे कार्य पर खर्च किया जाएगा। 

कुलपति ने कहा कि इस राशि को दो सालों में खर्च किया जाएगा। हर कैंपस को हमें मेरू के तहत परिवर्तित लाए जाएंगे। विश्वविद्यालय की वेबसाइट के सुदृढ़ीकरण करने के लिए एक टीम गठित करने के निर्देश कुलपति ने दिए। 

उन्होंने पीएम उषा में हर विभाग को मासिक और त्रैमासिक न्यूज लैटर की रिपोर्ट जारी करने के निर्देश भी दिए हैं। कुलपति ने कहा कि नए सत्र में हर विद्यार्थी को नेशनल एकेडमिक डिपॅाजिटरी में पंजीकरण करना अनिवार्य किया गया है। यह एक सरकारी पोर्टल है, उसमें पंजीकृत होना पड़ेगा। 

इस अवसर पर प्रति-कुलपति आचार्य राजिंद्र वर्मा, पूर्व प्रति-कुलपति आचार्य ज्योति प्रकाश शर्मा, अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बाल कृष्ण शिवराम, कुलसचिव डॉ. विरेंद्र शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, आचार्य ममता मोक्टा, अधिष्ठाता योजना, अधिष्ठाता महाविद्यालय विकास परिषद आचार्य एसएस नारटा, मुख्य छात्रपाल आचार्य रोशन लाल जिंटा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल, वित्त अधिकारी पीसी जसवाल के अतिरिक्त सभी अधिष्ठाता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow