1000 करोड़ रुपये का और ऋण लेगी प्रदेश सरकार, अधिसूचना जारी

प्रदेश सरकार 1000 करोड़ रुपये का और ऋण लेगी। शुक्रवार को वित्त विभाग की ओर से राजपत्र में इस बाबत अधिसूचना जारी की गई। 500-500 करोड़ रुपये का ऋण लेने के लिए दो अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी

Aug 2, 2024 - 20:25
 0  38
1000 करोड़ रुपये का और ऋण लेगी प्रदेश सरकार, अधिसूचना जारी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     02-08-2024

प्रदेश सरकार 1000 करोड़ रुपये का और ऋण लेगी। शुक्रवार को वित्त विभाग की ओर से राजपत्र में इस बाबत अधिसूचना जारी की गई। 500-500 करोड़ रुपये का ऋण लेने के लिए दो अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की गई हैं। 

संभावित है कि 15 अगस्त को मुख्यमंत्री प्रदेश के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की किस्त जारी करने की घोषणा कर सकते हैं। इसी कड़ी में 1000 करोड़ रुपये का ऋण लेने को जोड़ कर देखा जा रहा है। 

हिमाचल के लिए दिसंबर 2024 तक की अवधि के लिए 6200 करोड़ रुपये की लोन लिमिट मंजूर है। 1000 करोड़ का ऋण लेने के साथ राज्य सरकार तय लिमिट में से 4,400 करोड़ रुपये का कर्ज ले चुकी है। अब सितंबर से लेकर दिसंबर 2024 तक 1800 करोड़ रुपये के ऋण का ही सहारा रहेगा। प्रदेश सरकार 1000 करोड़ रुपये का और ऋण लेगी। शुक्रवार को वित्त विभाग की ओर से राजपत्र में इस बाबत अधिसूचना जारी की गई। 500-500 करोड़ रुपये का ऋण लेने के लिए दो अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow