11 जनवरी से करवट बदलेगा मौसम,प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना

हिमाचल प्रदेश में शनिवार से फिर से मौसम करवट बदनले वाला है। मौसम विभाग ने 11 ओर 12 जनवरी को  कई हिस्सों में  बारिश और बर्फबारी की सम्भवना जताई है। खासकर किन्नौर लाहुल स्पीति, कुल्लू शिमला में बर्फबारी जबकि निचले इलाकों में बारिश की आशंका जताई

Jan 10, 2025 - 14:08
 0  20
11 जनवरी से करवट बदलेगा मौसम,प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     10-01-2025

हिमाचल प्रदेश में शनिवार से फिर से मौसम करवट बदनले वाला है। मौसम विभाग ने 11 ओर 12 जनवरी को  कई हिस्सों में  बारिश और बर्फबारी की सम्भवना जताई है। खासकर किन्नौर लाहुल स्पीति, कुल्लू शिमला में बर्फबारी जबकि निचले इलाकों में बारिश की आशंका जताई गई है। 

इस दौरान शिमला शहर मनाली नारकंडा में भी बर्फबारी होने की सम्भवना जताई गई है।हालांकि आज प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा लेकिन मैदानी इलाकों में आगामी 24 घंटे तक शीत लहर और कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम वैज्ञानिक का संदीप ने कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है हालांकि मैदानी इलाकों सोलन बिलासपुर मंडी के कुछ एक इलाकों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है और शनिवार को इन इलाकों में शीतलहर की चेतावनी भी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 11 जनवरी से पश्चमी विगशोप सक्रिय हो रहा है। 

जिसके चलते शनिवार  शाम से शिमला मंडी किन्नौर लाहुल स्पीति सहित कुछ एक इलाकों में बारिश जब की ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिलहाल अभी तापमान सामान्य चल रहे हैं लेकिन आने वाले दिनों में बारिश और बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow