दोपहिया वाहन नहीं , लक्जरी गाड़ी ईनाम देगी जिला रैडक्रॉस सोसाइटी , रैफल ड्रॉ में निकलेंगे बड़े पुरस्कार 

जिला रैडक्रॉस सोसाइटी इस वर्ष एक बड़ा रैफल ड्रॉ निकालने की तैयारी कर रही है, जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में बड़ी लग्जरी गाड़ी देने का प्रस्ताव है। इसके अलावा अन्य पुरस्कारों में दोपहिया वाहन , बड़ी एलईडी, ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन, मोबाइल फोन, टैब और कई अन्य आकर्षक पुरस्कार देने की योजना बनाई जा रही है

Mar 9, 2025 - 18:05
Mar 9, 2025 - 18:15
 0  9
दोपहिया वाहन नहीं , लक्जरी गाड़ी ईनाम देगी जिला रैडक्रॉस सोसाइटी , रैफल ड्रॉ में निकलेंगे बड़े पुरस्कार 
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  09-03-2025
जिला रैडक्रॉस सोसाइटी इस वर्ष एक बड़ा रैफल ड्रॉ निकालने की तैयारी कर रही है, जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में बड़ी लग्जरी गाड़ी देने का प्रस्ताव है। इसके अलावा अन्य पुरस्कारों में दोपहिया वाहन , बड़ी एलईडी, ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन, मोबाइल फोन, टैब और कई अन्य आकर्षक पुरस्कार देने की योजना बनाई जा रही है। 
हालांकि, अभी इस रैफल ड्रॉ के प्रारूप को अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन संभवतः इसे होली उत्सव के अवसर पर लांच किया जा सकता है और इसका ड्रॉ विश्व रैडक्रॉस दिवस पर 8 मई को निकाला जा सकता है। 
उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि सोसाइटी के रैफल ड्रॉ की रूपरेखा तय की जा रही है। इसका उद्देश्य जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के लिए अधिक से अधिक फंड एकत्रित करना है, ताकि इस धनराशि से गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow