यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 28-01-2026
नशे के दुष्प्रभाव बारे युवाओं को जागरूक करने के उददेश्य से हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने द व्हाइट ट्रुथ नामक एक वैब सीरीज लॉच की गई है। जिसका उददेश्य युवाओं को नशे की समाज में बढ़ती लत से बचाया जा सके। इस वेब सीरीज का मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खु ने कांगड़ा के परागपुर में आयोजित राज्य स्तरीय पूर्ण राजत्व दिवस पर शुभारंभ किया। सीएम ने कहा कि हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा नशा मुक्त हिमाचल बनाने के लिए किए जा रहे प्रयास निकट भविष्य में मील का पत्थर साबित होगें। हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के राज्य सचिव सत्यवान पुंडीर ने बताया कि इस वेब सीरीज में कुल सात एपिसोड है और यह वेब सीरीज यूट्यूब , इंस्टाग्राम पर ज्ञान विज्ञान स्ट्रीम के नाम से उपलब्ध है।
उन्होने बताया कि वेब सीरीज का पहला एपिसोड ज्ञान विज्ञान समिति के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है और अगला एपीसोड 15 दिन बाद प्रसारित होगां। उन्होंने बताया कि युवा बचाओ अभियान की श्रृंखला में यह एक महत्त्वपूर्ण कदम है। इससे पहले समिति विभिन्न जागरूकता शिविरों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, कला जत्था आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक करती रही है। सोशल मीडिया के दौर में वेब सिरीज लोगों तक पहुंचने और नशे के खतरों के बारे में जागरूक करने में कारगर सिद्ध होगी। पुंडीर ने कहा कि अभी नशा करने वालों के बारे में समाज और कानून का नजरिया उसे अपराधी मानने और दंडित करने तक सीमित है जबकि नशे में जाने के मूल कारणों , इससे बाहर निकालने के लिए किए जाने प्रयासों , उपचार और पुनर्वास जैसे पहलुओं पर कम ध्यान दिया जा रहा है।
नशा मुक्ति केंद्रों , पुनर्वास कार्यक्रमों , उपचार के लिए पर्याप्त ढांचे और चिकित्सकों , मनोवैज्ञानिक परामर्शदाताओं की कमी के कारण नशे के जाल में फंसा युवा बाहर नहीं निकल पा रहा है। समिति ने इस ढांचे को मजबूत करने की मांग की है। इस मौके पर समता की राष्ट्रीय संयोजक सुमित्रा चंदेल , राज्य सचिव सत्यवान पुंडीर , वेब सीरीज के निर्देशक सूर्यांश और अमित , लोक गायक कपिल शर्मा , उर्मिला राणा , डॉ. बीएस पंवार , प्रोमिला बसु , मंसाराम , संसार राणा , डॉ. रवि भूषण , जयंत शर्मा , देवेंद्र शर्मा , कमलेश , संजय चौधरी , विजय कुमार , दिनेश आदि शामिल रहे।