दूसरों पर आरोप मढ़ने के बजाय पीड़ित परिवार से माफ़ी मांगकर अपने पापों का प्रायश्चित करें सरकार : चेतन बरागटा

भाजपा प्रवक्ता चेतन ब्रागटा ने कहा है कि सुक्खू सरकार की नाकामियों के परिणाम अब दिखने लगे हैं। सुक्खू सरकार द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था को जिस तरीके से तबाह किया गया है उसका परिणाम अब प्रदेश के सामने है लेकिन दुख इस बात का है कि उन अव्यवस्थाओं की कीमत प्रदेश के लोगों को चुकानी पड़ रही है, प्रदेश की आम और गरीब जनता को चुकानी पड़ रही है सरकार को नहीं

Jan 20, 2025 - 19:27
Jan 20, 2025 - 19:48
 0  16
दूसरों पर आरोप मढ़ने के बजाय पीड़ित परिवार से माफ़ी मांगकर अपने पापों का प्रायश्चित करें सरकार : चेतन बरागटा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  20-01-2025
भाजपा प्रवक्ता चेतन ब्रागटा ने कहा है कि सुक्खू सरकार की नाकामियों के परिणाम अब दिखने लगे हैं। सुक्खू सरकार द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था को जिस तरीके से तबाह किया गया है उसका परिणाम अब प्रदेश के सामने है लेकिन दुख इस बात का है कि उन अव्यवस्थाओं की कीमत प्रदेश के लोगों को चुकानी पड़ रही है, प्रदेश की आम और गरीब जनता को चुकानी पड़ रही है सरकार को नहीं। 
एक बेटी के सिर से पिता का साया छीनने वाली सरकार अभी भी अपनी नाकामी को स्वीकार करने को तैयार नहीं है। अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है, अस्पताल में इंजेक्शन उपलब्ध नहीं था और सरकार समय से इंजेक्शन उपलब्ध नहीं करवा पाई, यह मानने को तैयार नहीं है। अभी भी सरकार हर पल कोई न कोई कहानी गढ़ने की कोशिश कर रही है। किसी न किसी नमूने को आगे करके किसी भी तरह जाह्नवी के पिता की मौत का जिम्मेदार विपक्ष और परिवार को ठहराने की कोशिश कर रही है। 
सुक्खू सरकार अपनी ही नाकामियों के दलदल में फंस गई है और जितना इसमें छटपटाएगी उतना ही नीचे धंसती जाएगी। सरकार के पास मौका है अपनी इस नाकामी के लिए पीड़ित परिवार से माफी मांग ले और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करके इस पाप का प्रायश्चित करे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow