19 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर दी जान, युवक पर प्रताड़ना का आरोप,मामला दर्ज

रामपुर थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय एक युवती द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। रामपुर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत मामला दर्ज

Dec 14, 2025 - 18:59
 0  10
19 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर दी जान, युवक पर प्रताड़ना का आरोप,मामला दर्ज

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    14-12-2025

प्रदेश की राजधानी शिमला के रामपुर थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय एक युवती द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। रामपुर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार यह घटना 12 दिसंबर की है। युवती सपना रचोली क्षेत्र में रहती थी। उसी दिन परिजनों को सूचना मिली कि युवती ने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी है। सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे, जहां युवती को फंदे से लटका पाया गया।

परिजनों का आरोप है कि घटना वाले दिन शाम करीब आठ बजे एक युवक ने फोन कर यह कहा था कि युवती अपने कमरे में कुछ गलत कर रही है। इसके कुछ ही समय बाद परिवार को आत्महत्या की जानकारी मिली। इस फोन कॉल के बाद परिजनों को पूरे घटनाक्रम पर संदेह हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow