31 अक्टूबर से 7 नवंबर तक चौगान मैदान में आयोजित होगा हिमाचल लोक उत्सव 

जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौहान मैदान में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी डायनेमिक युवा मंडल नाहन द्वारा लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल लोक उत्सव का आयोजन करवाया जा रहा है। यह बात जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में डायनेमिक युवा मंडल के अध्यक्ष ओपी ठाकुर ने कहीं। ओपी ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2010 से डायनेमिक युवा मंडल लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता

Oct 17, 2023 - 17:05
 0  95
31 अक्टूबर से 7 नवंबर तक चौगान मैदान में आयोजित होगा हिमाचल लोक उत्सव 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  17-10-2023

जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौहान मैदान में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी डायनेमिक युवा मंडल नाहन द्वारा लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल लोक उत्सव का आयोजन करवाया जा रहा है। यह बात जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में डायनेमिक युवा मंडल के अध्यक्ष ओपी ठाकुर ने कहीं। ओपी ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2010 से डायनेमिक युवा मंडल लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता है। इस वर्ष भी 31 अक्टूबर से 7 नवंबर तक ऐतिहासिक चौगान मैदान में हिमाचल लोक उत्सव का आयोजन करवाया जाएगा। 

ओपी ठाकुर ने कहा कि डायनेमिक युवा मंडल द्वारा आयोजित हिमाचल लोक उत्सव 2023 में मिस्टर और मिस सिरमौर 2023 , वॉइस ऑफ सिरमौर , डांसर ऑफ सिरमौर , ग्रुप डांस कंपटीशन , किड्स मॉडलिंग कंपटीशन , बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन और लोकनृत्य कॉम्पिटिशन के अलावा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए पेंटिंग कंपटीशन भी करवाया जाएगा।  यही नहीं इसके अलावा युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से पेंटिंग करवाई जाएगी। इसके अलावा बेटी , बचाओ पर्यावरण बचाओ के स्लोगन पर युवा मंडल द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता करवाई जाएगी।  

ओपी ठाकुर ने कहा कि 4 नवंबर से 7 नवंबर तक चार सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित की जाएगी , जिसमें हिमाचल प्रदेश के जाने-माने लोक कलाकारों को स्थान दिया जाएगा। इसके अलावा सिरमौर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में एक सिरमौर नाइट आयोजित होगी जिसमें जिला सिरमौर के लोक कलाकारों को बुलाया जायेगा। ओपी आप ठाकुर ने कहा कि युवाओं को मंच देने के उद्देश्य से और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए डायनेमिक युवा मंडल द्वारा हिमाचल लोक उत्सव का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय नाहन में डायनेमिक युवा मंडल द्वारा 2010 में पहला कार्यक्रम आयोजित किया था। 

इसके चलते क्लब द्वारा अब तक छह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक संध्या में जहां प्रदेश के बड़े कलाकार हिस्सा लेंगे , वहीं जिला प्रशासन के सहयोग से इस कार्यक्रम को करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल लोक उत्सव की अंतिम संध्या के अवसर पर स्थानीय विधायक अजय सोलंकी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। साथ ही वह विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित करेंगे। इस अवसर पर डायनेमिक युवा मंडल के सदस्य मौजूद रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow