कृत्रिम झील करच्छम में शुरू होगी जल क्रीड़ा गतिविधियां , स्पर्धा के सफल कार्यन्यवन के लिए 15 सदस्य समिति गठित
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किन्नौर जिला के करच्छम स्थित कृत्रिम झील को जल क्रीड़ा गतिविधियों के लिए नामित किया गया है जिसके दृष्टिगत आज जिला के उपायुक्त कार्यालय सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने की

यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांग पिओ 19-02-2025
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किन्नौर जिला के करच्छम स्थित कृत्रिम झील को जल क्रीड़ा गतिविधियों के लिए नामित किया गया है जिसके दृष्टिगत आज जिला के उपायुक्त कार्यालय सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने की।
What's Your Reaction?






