6.17 करोड़ से होगा नाहन की पंचायतों का विकास , पंचायत समिति ने पारित किया 2025-26  वित्त वर्ष का वार्षिक बजट

विकास खंड नाहन की पंचायत समिति ने वर्ष 2025-26 के वित्त वर्ष के लिए मंगलवार को 6.17 करोड़ का वार्षिक बजट पारित किया। वहीं इस दौरान ब्लॉक पंचायत डेवलेपमेंट प्लान के तहत 56 लाख का बजट पारित किया गया। खंड विकास कार्यालय नाहन में पंचायत समिति नाहन की त्रैमासिक बैठक का आयोजन पंचायत समिति अध्यक्षा अनीता शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें वार्षिक बजट को पारित किया गया

Mar 12, 2025 - 19:42
 0  17
6.17 करोड़ से होगा नाहन की पंचायतों का विकास , पंचायत समिति ने पारित किया 2025-26  वित्त वर्ष का वार्षिक बजट
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  12-03-2025

विकास खंड नाहन की पंचायत समिति ने वर्ष 2025-26 के वित्त वर्ष के लिए मंगलवार को 6.17 करोड़ का वार्षिक बजट पारित किया। वहीं इस दौरान ब्लॉक पंचायत डेवलेपमेंट प्लान के तहत 56 लाख का बजट पारित किया गया। खंड विकास कार्यालय नाहन में पंचायत समिति नाहन की त्रैमासिक बैठक का आयोजन पंचायत समिति अध्यक्षा अनीता शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें वार्षिक बजट को पारित किया गया। वहीं आगामी वर्ष के लिए ब्लॉक पंचायत विकास योजना के लिए भी मुद्दों को रखा गया। इस दौरान बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के नदारद रहने पर भी पंचायत समिति ने कड़ा संज्ञान लिया। 
वहीं पंचायत समिति अध्यक्ष अनीता शर्मा ने कहा कि बैठकों में संबंधित विभागों के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं, जिसे आगामी दौर में दुरुस्त किया जाए। त्रैमासिक बैठक में पंचायत समिति ने 15वें वित्त आयोग के टाइड व अनटाइड कंपोनेंट पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान समिति के समक्ष लगभग 25 मुद्दे आए, जिनमें से एक दर्जन मुद्दों को मौके पर ही समाधान करवाया गया, जबकि एक दर्जन मुद्दों व समस्याओं में जिनमें अधिकतर मामले पानी, स्वास्थ्य, बस सेवा इत्यादि के थे में संबंधित अधिकारियों को संज्ञान लेने को कहा गया। 
समिति ने आगामी वर्ष की योजना के लिए 60 प्रतिशत टाइड बजट के लिए कार्य प्रस्तावित किए जिसमें स्वच्छता, पानी की समस्याओं के निराकरण जैसी मुद्दों पर बजट खर्च होगा। जबकि 40 प्रतिशत समिति पंचायतों के रास्तों, सडक़, गलियों की लाइटस इत्यादि के लिए व्यय करेगी। इस दौरान यहां बीडीओ नाहन विकास खंड परमजीत सिंह ठाकुर, पंचायत उप-निरीक्षक अजय वर्मा, समन्वयक मुकेश रमौल सहित स्वास्थ्य विभाग की बीएमओ डाक्टर मोनिशा अग्रवाल सहित अन्य विभागों के भी प्रतिनिधि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow