6.17 करोड़ से होगा नाहन की पंचायतों का विकास , पंचायत समिति ने पारित किया 2025-26 वित्त वर्ष का वार्षिक बजट
विकास खंड नाहन की पंचायत समिति ने वर्ष 2025-26 के वित्त वर्ष के लिए मंगलवार को 6.17 करोड़ का वार्षिक बजट पारित किया। वहीं इस दौरान ब्लॉक पंचायत डेवलेपमेंट प्लान के तहत 56 लाख का बजट पारित किया गया। खंड विकास कार्यालय नाहन में पंचायत समिति नाहन की त्रैमासिक बैठक का आयोजन पंचायत समिति अध्यक्षा अनीता शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें वार्षिक बजट को पारित किया गया

विकास खंड नाहन की पंचायत समिति ने वर्ष 2025-26 के वित्त वर्ष के लिए मंगलवार को 6.17 करोड़ का वार्षिक बजट पारित किया। वहीं इस दौरान ब्लॉक पंचायत डेवलेपमेंट प्लान के तहत 56 लाख का बजट पारित किया गया। खंड विकास कार्यालय नाहन में पंचायत समिति नाहन की त्रैमासिक बैठक का आयोजन पंचायत समिति अध्यक्षा अनीता शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें वार्षिक बजट को पारित किया गया। वहीं आगामी वर्ष के लिए ब्लॉक पंचायत विकास योजना के लिए भी मुद्दों को रखा गया। इस दौरान बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के नदारद रहने पर भी पंचायत समिति ने कड़ा संज्ञान लिया।
What's Your Reaction?






