सिरमौर की पहली पहाड़ी फिल्म परिवार के कलाकारों को राजधानी में मिला सम्मान , हिम सीने सोसायटी ने किया पुरस्कृत 

जिला सिरमौर की पहली पहाड़ी फिल्म परिवार के कलाकारों को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सम्मानित किया गया। गत दिन हिल क्वीन में आयोजित एक सोच समारोह में हिम  सीने सोसायटी द्वारा परिवार फिल्म के सभी कलाकारों को पुरस्कृत किया गया। शिमला में आयोजित कार्यक्रम में परिवार फिल्म के सभी किरदारों को न केवल पुरस्कृत किया गया , बल्कि सोसायटी की तरफ से कलाकारों के प्रोत्साहन हेतु ₹21000 की राशि भी प्रदान की गई

Apr 11, 2025 - 19:22
Apr 11, 2025 - 19:39
 0  117
सिरमौर की पहली पहाड़ी फिल्म परिवार के कलाकारों को राजधानी में मिला सम्मान , हिम सीने सोसायटी ने किया पुरस्कृत 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  11-04-2025
जिला सिरमौर की पहली पहाड़ी फिल्म परिवार के कलाकारों को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सम्मानित किया गया। गत दिन हिल क्वीन में आयोजित एक सोच समारोह में हिम  सीने सोसायटी द्वारा परिवार फिल्म के सभी कलाकारों को पुरस्कृत किया गया। शिमला में आयोजित कार्यक्रम में परिवार फिल्म के सभी किरदारों को न केवल पुरस्कृत किया गया , बल्कि सोसायटी की तरफ से कलाकारों के प्रोत्साहन हेतु ₹21000 की राशि भी प्रदान की गई। 
शिमला में आयोजित हिम सीने सोसायटी  के एक सोच समारोह 2024-  25 में साईं इंजीनियरिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की , जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत इंजीनियर इन के बीएस चौहान मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता देशराज ने भी शिरकत की।  साईं इंजीनियरिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने बताया कि सिरमौर जिला के युवा कलाकारों द्वारा फिल्म के माध्यम से जिस प्रकार नशे पर प्रहार किया गया है वह सराहनीय है। 
गौर हो कि जिला सिरमौर की पहली पहाड़ी फिल्म परिवार में जहां नशे पर प्रहार किया गया है , वही यह भी  फिल्माया गया है कि किस प्रकार नशे की लत से आज हमारे संयुक्त परिवार टूट रहे हैं और हम अपनी संस्कृति से दूर जा रहे हैं। परिवार फिल्म के निर्देशक अंशुल शर्मा और लेखक विवेक शर्मा ने बताया कि फिल्म का मुख्य उद्देश्य जहां युवाओं को नशे से बचाना है , वहीं नशे के कारण किस प्रकार हमारे संयुक्त परिवार टूट रहे हैं यह संदेश भी युवाओं को देना जरूरी है। 
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी वह इस प्रकार की फिल्म पर कार्य करेंगे ताकि अपनी संस्कृति को जीवित रखा जा सके। फ़िल्म के इन कलाकारों में विवेक शर्मा लेखक एवं निर्देशक अंशुल शर्मा , मनीष शर्मा , मानीत शर्मा , नवीन शर्मा , राजेश शास्त्री ,करिश्मा शर्मा , रवीना शर्मा और नितिन शर्मा आदि को हिम सीने सोसायटी द्वारा पहाड़ी फिल्म के बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow