84 दिन बाद हिल्स क्वीन शिमला पहुंची ट्रेन, प्रदेश में पर्यटन कारोबार को मिलेगी गति 

विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर आज 84 दिन बाद ट्रेन की आवाजाही शुरू कर दी गई है। इससे पहले बीती रात पौने 10 बजे ट्रायल किया गया। सोमवार सुबह एक ट्रेन फिर से ट्रायल के तौर पर शिमला से कालका भेजी गई। अब यही ट्रैन कालका से वापस शिमला आ रही है, जो शाम पांच बजे तक हिल्स क्वीन पहुंचेगी। ऐसे में इस ट्रैक पर कल से रेलगाड़ियों की नियमित आवाजाही शुरू हो जाएगी। इस बीच पर्यटन सीजन भी शुरू हो रहा

Oct 2, 2023 - 20:02
 0  25
84 दिन बाद हिल्स क्वीन शिमला पहुंची ट्रेन, प्रदेश में पर्यटन कारोबार को मिलेगी गति 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  02-10-2023
विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर आज 84 दिन बाद ट्रेन की आवाजाही शुरू कर दी गई है। इससे पहले बीती रात पौने 10 बजे ट्रायल किया गया। सोमवार सुबह एक ट्रेन फिर से ट्रायल के तौर पर शिमला से कालका भेजी गई। अब यही ट्रैन कालका से वापस शिमला आ रही है, जो शाम पांच बजे तक हिल्स क्वीन पहुंचेगी। ऐसे में इस ट्रैक पर कल से रेलगाड़ियों की नियमित आवाजाही शुरू हो जाएगी। इस बीच पर्यटन सीजन भी शुरू हो रहा है। ऐसे में देशभर के पर्यटकों के लिए रेल सेवा शुरू होना अच्छी एवं राहत भरी खबर है। ट्रेन सेवा शुरू होने से शिमला के पर्यटन कारोबारियों ने भी राहत की सांस ली है। 
इस ट्रैक के बंद होने से सैकड़ों लोगों का रोजगार बंद पड़ा हुआ था। कालका-शिमला रेलवे ट्रैक को मानसून की बारिश से भारी नुकसान हुआ है। नतीजा यह हुआ कि इस ट्रैक पर पहली बार इतने लंबे समय तक ट्रेनों की आवाजाही नहीं हो सकी। शिमला में 20 लोगों की जान लेने वाले शिव मंदिर लैंडस्लाइड की जगह करीब 40 मीटर रेलवे ट्रैक हवा में लटक गया था। इसी जगह पर पिछले कल और आज चार बार रेल इंजन चलाकर ट्रायल किया गया। यह ट्रायल सफल बताया जा रहा है। रेलवे बोर्ड की तकनीकी टीम ट्रैक पर नजर बनाए हुए हैं और तकनीकी कमियों को देख रही है। ट्रेन सेवा शुरू होने से शिमला अब सीधे देश से जुड़ गया है। 
हालांकि तारादेवी तक बीते 26 सितंबर को ही ट्रेन शुरू हो गई थी। आज से यात्री अब सीधे शिमला तक रेल से पहुंच पाएंगे। शिमला तक ट्रैक बहाली के बाद शिवालिक डीलक्स , हिमालय क्वीन सहित विस्टाडोम जैसी ट्रेन शिमला पहुंचेगी, जिससे पर्यटकों को सुविधा मिलेगी। प्रदेश में अब पर्यटन कारोबार भी पटरी पर लौट गया है। ऐसे में पर्यटकों के भी बड़ी संख्या में शिमला पहुंचने की उम्मीद है। खासकर पश्चिम बंगाल का टूरिस्ट रेल से काफी तादाद में शिमला पहुंचता है। रेलवे प्रबंधन ने कालका-शिमला रेल लाइन पर हिम दर्शन और शिवालिक एक्सप्रेस के दो नए ठहराव बनाए हैं। 
कालका से सुबह चलने वाली पहली और शिमला से चलने वाली अंतिम ट्रेन के समय में भी बदलाव किया है। रेलवे बोर्ड के अनुसार हिम दर्शन और शिवालिक एक्सप्रेस ट्रेन अब धर्मपुर और सोलन रेलवे स्टेशन पर भी रुकेंगी।शिवालिक एक्सप्रेस कालका से शिमला को सुबह 5:45 बजे चलेगी। शिमला से कालका को शाम 5:40 बजे चलेगी। इसके अलावा हिम दर्शन एक्सप्रेस सुबह 7:00 बजे शिमला की ओर और शाम 03:50 बजे शिमला से कालका की ओर चलेंगी। इन दोनों रेलगाड़ियों का पहले एक ही ठहराव बड़ोग में था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow