अवैध खनन मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई , कांग्रेस नेता समेत दो लोग गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुख्यालय ने हिमाचल प्रदेश की ब्यास नदी और यूपी के सहारनपुर में यमुना नदी से संबंधित अवैध खनन मामले में व्यक्तियों ज्ञान चंद और संजय धीमान को गिरफ्तार
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 19-11-2024
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुख्यालय ने हिमाचल प्रदेश की ब्यास नदी और यूपी के सहारनपुर में यमुना नदी से संबंधित अवैध खनन मामले में व्यक्तियों ज्ञान चंद और संजय धीमान को गिरफ्तार किया है। दोनों को मंगलवार को विशेष न्यायालय गाजियाबाद के समक्ष पेश किया गया है।
जानकारी अनुसार हिमाचल प्रदेश के एक वरिष्ठ राजनेता का ज्ञानचंद बेहद करीबी और जानकर है. जांच के दौरान पता चला कि हिमाचल प्रदेश के राजनीतिक गलियारे से भी आरोपियों का कनेक्शन जुड़ा हुआ है. ईडी सूत्रों के मुताबिक शुरूआती जांच में ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को कई ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिससे पता चलता है कि ये दोनों करोड़ों रुपये के घोटाले में शामिल हैं।
जांच एजेंसी के सूत्र के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी ज्ञानचंद और संजय धीमान के खिलाफ पिछले कुछ समय से लगातार तफ्तीश की जा रही थी. तफ्तीश में पता चला कि हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग से अर्जित करोड़ों रुपये को अलग-अलग बैंक अकाउंट और कारोबार में निवेश किया गया।
जांच के दौरान ये भी पाया गया कि यमुना और ब्यास नदी के आसपास काफी अवैध खनन किया जा रहा था. जांच एजेंसी ईडी के वरिष्ठ अधिकारी ने उत्तर प्रदेश के खनन मंत्रालय को भी खत लिखा था और पूछा था कि क्या इस मामले की जानकारी खनन विभाग को है?
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए खनन विभाग ने सात नवंबर 2024 को एफआईआर दर्ज करवाई थी और फिर ईडी ने उस केस को टेकओवर करके इसे हिमाचल वाले केस के साथ अटैच कर दिया गया. अब आरोपी को गिरफ्तारी को बाद गाजियाबाद कोर्ट में पेश किया गया. जांच में पता चला है कि हिमाचल के कांगड़ा स्थित मेसर्स मां ज्वाला स्टोन क्रशर नाम से कंपनी ज्ञानचंद के नाम से है और कंपनी अवैध खनन लाइसेंस एरिया से आगे खनन कर रही थी।
What's Your Reaction?