इस तरह की बात करती हैं कंगना जैसे कोई अनपढ़ भी नहीं कर सकता : कौल सिंह ठाकुर 

हिमाचल प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने सांसद कंगना रनौत पर पलटवार किया है. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि कंगना रनौत इस तरह की बात करती हैं, जैसे कोई अनपढ़ भी नहीं कर सकता.

Sep 23, 2024 - 15:23
 0  5
इस तरह की बात करती हैं कंगना जैसे कोई अनपढ़ भी नहीं कर सकता : कौल सिंह ठाकुर 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    23-09-2024

हिमाचल प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने सांसद कंगना रनौत पर पलटवार किया है. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि कंगना रनौत इस तरह की बात करती हैं, जैसे कोई अनपढ़ भी नहीं कर सकता. कौल सिंह ने कहा कि वे कंगना रनौत की बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं।  

कौल सिंह ने कहा कि चुनाव से पहले और चुनाव के बाद कंगना रनौत ने इलाके की जनता से जो वादा किया था, उसे उन्हें पूरा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत तो लापता हैं. वे सिर्फ एक ही बार अपने इलाके की जनता से मिली. इसके बाद उनका कोई पता नहीं है। 

हिमाचल प्रदेश में वीरभद्र सिंह के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि आपदा के वक्त कंगना रनौत कहीं नजर नहीं आई. उन्होंने यहां सिर्फ एक दौरा किया. इस बीच हिमाचल प्रदेश सरकार आपदा प्रभावितों के बीच में रही। उन्होंने कहा कि कंगना जिस तरह की बातें करती हैं, उससे उन्हें कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है। 

चुनाव से पहले वे कहती रही कि देश को आजादी साल 2014 में मिली है. चुनाव के बाद उन्होंने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र बोस थे. ऐसे में उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए. बता दें कि कौल सिंह ठाकुर ने कंगना रनौत के उसे बयान पर पलटवार किया, जिसमें कंगना रनौत ने कहा था कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कर्ज लेकर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की झोली में डाल देते हैं। 

कंगना रनौत जब एयरपोर्ट पर जा रही थी, तो उन्हें वहां एक महिला सुरक्षा कर्मी ने थप्पड़ मार दिया. ऐसा महिला सुरक्षा कर्मी ने इसलिए किया, क्योंकि कंगना रनौत किसानों के खिलाफ बयानबाजी करती रही हैं. कौल सिंह ठाकुर ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि वह सांसद कंगना रनौत की बात को बिलकुल भी गंभीरता से नहीं लेते हैं। 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow