कार सवार तीन युवकों से 11.6 ग्राम चिट्टा बरामद तीनों गिरफ्तार

प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं सिरमौर जिला के राजगढ़ क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई नाहन ने देर शाम सोलन-राजगढ़ मुख्य मार्ग पर रतौली नाला के पास गश्त के दौरान एक कार से 11.6 ग्राम चिट्टा  बरामद कर तीन युवकों को गिरफ्तार

May 23, 2025 - 21:09
 0  23
कार सवार तीन युवकों से 11.6 ग्राम चिट्टा बरामद तीनों गिरफ्तार

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़    23-05-2025

प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं सिरमौर जिला के राजगढ़ क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई नाहन ने देर शाम सोलन-राजगढ़ मुख्य मार्ग पर रतौली नाला के पास गश्त के दौरान एक कार से 11.6 ग्राम चिट्टा  बरामद कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। 

जानकारी अनुसार SIU नाहन की टीम नियमित गश्त पर थी, जब उन्हें सोलन से राजगढ़ की ओर आ रही एक ऑल्टो कार पर संदेह हुआ। कार को रोकने के बाद जब पुलिस ने तलाशी ली, तो चालक की सीट की ओर सन शेडेड फ्लैप को नीचे करने पर एक काले रंग का रुमाल मिला। ]

उस रुमाल में चार इंसुलिन सिरिंज (U-40 मार्का), दस रुपये का जला हुआ नोट और एक हल्के नीले रंग के पारदर्शी प्लास्टिक लिफाफे में संदिग्ध डलीनुमा पदार्थ पाया गया। 

एनडीपीएस किट से मौके पर की गई जांच में यह पदार्थ चिट्टा/हेरोइन पाया गया। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक तराजू से मापने पर उसका वजन प्लास्टिक लिफाफे सहित 11.6 ग्राम निकला। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow