कालका-शिमला एनएच पर निर्माणाधीन दूसरी टनल का कार्य अक्तूबर तक होगा पूरा 

 कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर कंडाघाट में निर्माणाधीन दूसरी टनल का कार्य अक्तूबर में पूरा हो जाएगा। इसकी लंबाई 667 मीटर होगी। ,इसके बनने के बाद कंडाघाट बाजार में जाम से निजात मिल जाएगी

Jan 30, 2024 - 13:25
 0  16
कालका-शिमला एनएच पर निर्माणाधीन दूसरी टनल का कार्य अक्तूबर तक होगा पूरा 

यंगवर्ता न्यूज़ - सोलन    30-01-2024

 कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर कंडाघाट में निर्माणाधीन दूसरी टनल का कार्य अक्तूबर में पूरा हो जाएगा। इसकी लंबाई 667 मीटर होगी। ,इसके बनने के बाद कंडाघाट बाजार में जाम से निजात मिल जाएगी। इन दिनों निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। निर्माणाधीन टनल फिलहाल वनवे रहेगी। 

एक ओर से टनल का पोर्टल फ्लाईओवर से जोड़ा जाएगा। फ्लाईओवर का निर्माण कार्य भी इन दिनों चल रहा है। नवंबर के अंत तक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण टनल को ट्रायल के तौर पर कुछ दिनों के लिए खोलेगा।

टनल का 460 मीटर कार्य पूरा हो गया है। जबकि 207 मीटर कार्य कंपनी की ओर किया जा रहा है। इस टनल का कार्य बीच में पानी के टैंक आने के कारण रोकना भी पड़ा था। इससे पहले टनल निर्माण कार्य पूरा करने के लिए जनवरी माह का लक्ष्य रखा गया था। एनएचएआई की ओर से दोबारा सर्वे करवाया गया था। 

कंडाघाट में निर्माणाधीन टनल का कार्य अक्तूबर में पूरा करने का लक्ष्य है। दिसंबर तक वाहनों की आवाजाही टनल से करवाई जाएगी। कार्य तेजी से चला हुआ है। कंपनी को नियमानुसार कार्य करने के आदेश जारी किए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow