केयर संस्था ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लगाया एचआईवी एड्स जागरूकता शिविर 

केयर संस्था कालाअंब द्वारा नाहन विकासखंड की ग्राम पंचायत देवनी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर मेडिकल ऑफिसर डा. वसुधा शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में डॉक्टर ऋषभ बाली के अलावा केयर संस्था के प्रबंधक आकांक्षा अग्रवाल और काउंसलर निर्मला ने उपस्थित लोगों को एचआईवी एड्स के बारे में जानकारी दी

Mar 11, 2024 - 19:32
 0  8
केयर संस्था ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लगाया एचआईवी एड्स जागरूकता शिविर 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   11-03-2024
केयर संस्था कालाअंब द्वारा नाहन विकासखंड की ग्राम पंचायत देवनी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर मेडिकल ऑफिसर डा. वसुधा शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में डॉक्टर ऋषभ बाली के अलावा केयर संस्था के प्रबंधक आकांक्षा अग्रवाल और काउंसलर निर्मला ने उपस्थित लोगों को एचआईवी एड्स के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वसुधा शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा एचआईवी एड्स के बचाव के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं। 
उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर के कालाअंब में गैर संस्था द्वारा एचआईवी एड्स परियोजना के तहत कार्य किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत न केवल उद्योगों में काम करने वाले कामगारों , बल्कि आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। केयर  संस्था के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रमेश अत्री ने कहा कि संस्था द्वारा हिमाचल प्रदेश और केंद्र सरकार के सहयोग से एचआईवी एड्स प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं। 
इस जागरूकता अभियान के तहत उद्योगों में काम करने वाले कामगारों के अलावा स्थानीय लोगों को न केवल एचआईवी एड्स बल्कि अन्य बीमारियों के बारे में जानकारी दी जाती है। रमेश अत्री ने कहा कि संस्था पिछले दो दशक से जिला सिरमौर में कार्य कर रही है , जिसके तहत स्वास्थ्य परियोजनाओं के अलावा संस्था द्वारा कई क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह का निर्माण किया गया है। कार्यक्रम में कमलेश , आकांक्षा अग्रवाल के अलावा जयपाल चौहान , याचिका ठाकुर , वंदना चौहान , आशा देवी , राम प्रकाश आदि उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow