खुशखबरी : अब हिमाचल के युवा भी आईआईटी दिल्ली में कर सकेंगे रिसर्च , जल्द साइन होगा एमओयू

सूबे के सरकारी इंजीनियरिंग संस्थानों में पढ़ाई कर रहे छात्रों का आईआईटी दिल्ली जैसे बड़े संस्थान में अपना रिसर्च वर्क करने का सपना जल्द ही साकार होगा। प्रदेश के भावी इंजीनियरों का सपना तकनीकी शिक्षा विभाग और आईआईटी दिल्ली के बीच होने वाले एमओयू के तहत सााकार होगा। एमओयू के तहत प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों और संस्थानों में पढ़ने वाले अभ्यर्थी इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत आईआईटी दिल्ली में रिसर्च वर्क पूरा कर सकेंगे

Sep 1, 2023 - 19:22
 0  23
खुशखबरी : अब हिमाचल के युवा भी आईआईटी दिल्ली में कर सकेंगे रिसर्च , जल्द साइन होगा एमओयू

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  01-09-2023
सूबे के सरकारी इंजीनियरिंग संस्थानों में पढ़ाई कर रहे छात्रों का आईआईटी दिल्ली जैसे बड़े संस्थान में अपना रिसर्च वर्क करने का सपना जल्द ही साकार होगा। प्रदेश के भावी इंजीनियरों का सपना तकनीकी शिक्षा विभाग और आईआईटी दिल्ली के बीच होने वाले एमओयू के तहत सााकार होगा। एमओयू के तहत प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों और संस्थानों में पढ़ने वाले अभ्यर्थी इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत आईआईटी दिल्ली में रिसर्च वर्क पूरा कर सकेंगे। 
 
इसके अलावा इंटर्नशिप योजना के तहत वहां की लैब का भी लाभ उठा सकेंगे। हिमाचल के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के करीब 20 शिक्षकों का एक दल आईआईटी दिल्ली और रोपड़ के दौरे पर गया हुआ था। पांच दिवसीय दौरा सहयोग और समृद्ध समझ को बढ़ावा देने के लिए सार्थक साबित हुआ। दौरे के तहत प्रदेश  तकनीकी शिक्षा विभाग और आईआईटी मंडी के बीच एक एमओयू साइन होगा। 
 
एमओयू के तहत सेमीकंडक्टर और अन्य उभरते क्षेत्रों में रोजगार पैदा होने की उम्मीद जगेगी। तकनीकी शिक्षा के छात्रों के लिए उनकी दिशा-निर्देश यात्राओं, संयुक्त परियोजनाओं और क्रेडिट विनिमय की संभावनाओं के प्रति दरवाजे खुल जाएंगे। 
 
तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण हिमाचल के निदेशक विवेक चंदेल ने बताया कि जल्द ही विभाग और आईआईटी दिल्ली के बीच एमओयू होगा। इसके तहत सूबे के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र इंटर्नशिप कोर्स के तहत वहां पर अपना रिसर्च वर्क कर सकेंगे। इसके चलते उन्हें खासा लाभ मिलेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow