डॉ. यशवंत सिंह परमार पीजी में छात्रसंघ के वार्षिक कार्यक्रम सबरंग ने मंत्रमुग्ध किये श्रोता 

डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्‌यालय नाहन के छात्रसंघ द्वारा वार्षिक कार्यक्रम सबरंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नीलकांत ने बताया कि इस कार्यक्रम के का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रेम राज भारद्वाज द्वारा दीप प्रज्वलन से किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई । इसके पश्चात् प्रीति ने भजन से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। विक्रम का राग जौनपुरी शास्त्रीय संगीत से समां बांधा

Feb 28, 2024 - 20:01
 0  9
डॉ. यशवंत सिंह परमार पीजी में छात्रसंघ के वार्षिक कार्यक्रम सबरंग ने मंत्रमुग्ध किये श्रोता 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  28-02-2024
डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्‌यालय नाहन के छात्रसंघ द्वारा वार्षिक कार्यक्रम सबरंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नीलकांत ने बताया कि इस कार्यक्रम के का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रेम राज भारद्वाज द्वारा दीप प्रज्वलन से किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई । इसके पश्चात् प्रीति ने भजन से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। विक्रम का राग जौनपुरी शास्त्रीय संगीत से समां बांधा। 
आदर्श ने फ्रीस्टाइल पॉपिंग से सबको तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में अलग-अलग प्रस्तुतियां देखने को मिली जैसे - हरियाणवी और पंजाबी नृत्य, बीटबॉक्सिंग मग , गायकी कविताएं , रैंप सॉन्गस आदि द्वारा कॉलेज प्रांगण में चार चाँद लगा दिए। दर्शकों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम में अनीश , मोनिका व भव्य ने अनोखी कला प्रदर्शनी से सबका दिल जीत लिया। 
प्राचार्य द्वारा सभी सीएससीए सदस्यों की भरपूर तारीफ के साथ उन्हें फाइल फोल्डर देकर मनोबल बढ़ाया। छात्रसंघ सचिव डिम्पल ने छात्रसंघ समिति की समन्वयक डॉ. उत्तमा पांडे, सदस्य डॉ रविकांत,  प्रो नवदीप, डॉ सलोनी का धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में सिरमौरी नाटी पर सभी छात्र-छात्राओं संग प्राचार्य व आचार्यों झूम उठे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow