ड्रंक एंड ड्राईव मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने 11 वाहन किए सीज
यातायात नियमों का उल्लंघन कर शराब के नशे में सड़कों पर वाहन दौड़ाने के मामले में कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने दो कार, दो ई रिक्शा व सात बाइक समेत 11 वाहन सीज कर दिए। वाहन सीज करने के साथ पुलिस चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही में जुट गयी

न्यूज़ एजेंसी - हरिद्वार 24-08-2025
यातायात नियमों का उल्लंघन कर शराब के नशे में सड़कों पर वाहन दौड़ाने के मामले में कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने दो कार, दो ई रिक्शा व सात बाइक समेत 11 वाहन सीज कर दिए। वाहन सीज करने के साथ पुलिस चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही में जुट गयी है।
एसएसपी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए नशे मे वाहन चलाना, ओवरस्पीड, नो एण्ट्री प्रतिषेध, गलत दिशा से वाहन चलाना, रैश ड्राईविंग, स्टैड ड्राईविंग, प्रेशर हॉर्न के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश निर्गत दिए गए हैं।
निर्देशों का अनुपालन करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने बीती रात चंडी चौक, ब्रह्मपुरी तिराहा, रोड़वेज बस अड्डे के आसपास चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान 11 वाहन चालक नशे की हालत में ड्राईविंग करते पाए गए। नशे की हालत में ड्राइविंग करने पर पुलिस ने सभी के वाहन सीज कर दिए और लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही शुरू कर दी।
इसके अलावा यातायात नियमों के उल्लंघन पर 45 वाहन चालकों का मौके पर ही चालान कर 24,500 रूपए जुर्माना वसूल किया। नगर कोतवाली प्रभारी रीतेश शाह ने बताया कि अभियान निरंतर जारी रहेगा।
What's Your Reaction?






