नगर निगम के चालक की हादसे में मौत के बाद चालकों ने मुआवजा राशि को बढ़ाकर 25 लाख देने की चेतावनी

शिमला में आज तड़के नगर निगम शिमला की कूड़े की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सैहब सोसायटी के तहत काम कर रहे  चालक की हादसे में मृत्यु के बाद अन्य चालकों ने नगर निगम की गाड़ियों की मेंटेनेंस को लेकर सवाल खड़े

Jan 19, 2025 - 19:33
 0  17
नगर निगम के चालक की हादसे में मौत के बाद चालकों ने मुआवजा राशि को बढ़ाकर 25 लाख देने की चेतावनी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     19-01-2025

शिमला में आज तड़के नगर निगम शिमला की कूड़े की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सैहब सोसायटी के तहत काम कर रहे  चालक की हादसे में मृत्यु के बाद अन्य चालकों ने नगर निगम की गाड़ियों की मेंटेनेंस को लेकर सवाल खड़े किए हैं साथ ही मुआवजा राशि को बढ़ाकर 25 लाख करने की मांग की है। 

मांगे न मानने की स्थिति में ड्राइवर्स ने सोमवार से काम पर न आने की चेतावनी दी है। नगर निगम के चालकों ने मांगो को लेकर नगर निगम सह आयुक्त से मुलाकात की। उसके बाद महापौर कार्यालय पहुंचे। चालकों का कहना है कि इस तरह का हादसा किसी के साथ भी हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाए कि इन गाड़ियों की मेंटेनेंस सही तरीके से नहीं हो पा रही है ब्रेक सही काम नहीं करती है। 

जिसके बाद इस तरह के हादसे हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि मुआवजा राशि नाम मात्र 2 लाख दी जाती है जो की काफी कम है इसे 25 लाख किया जाना चाहिए और मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी भी दी जानी चाहिए। चालकों ने मांग की है कि उनकी  मांगों पर नगर निगम और सरकार गौर करें अगर ऐसा नहीं होता है तो सोमवार से यह लोग गाड़ियां खड़ी कर देंगे। 

उन्होंने कहा कि वे काम नगर निगम का करते हैं लेकिन जब हादसे पेश आते हैं तो नगर निगम सेहब सोसाइटी की बात कहकर राहत देने से पल्ला झाड़ लेता है जो सही नहीं हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow