पहल : उपायुक्त ने बिझड़ी-दियोटसिद्ध क्षेत्र के लिए जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की ओर से सौंपी एंबुलेंस

हमीरपुर में रैडक्रॉस सोसाइटी के कार्यों को बढ़ावा देने के लिए उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने विशेष पहल करते हुए स्वयं 25 हजार रुपये का अंशदान करके जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के पैट्रन यानि संरक्षक बनने का निर्णय लिया

Feb 16, 2024 - 19:14
 0  4
पहल : उपायुक्त ने बिझड़ी-दियोटसिद्ध क्षेत्र के लिए जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की ओर से सौंपी एंबुलेंस

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर    16-02-2024

हमीरपुर में रैडक्रॉस सोसाइटी के कार्यों को बढ़ावा देने के लिए उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने विशेष पहल करते हुए स्वयं 25 हजार रुपये का अंशदान करके जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के पैट्रन यानि संरक्षक बनने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को यह राशि जमा करवाकर वह जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के संरक्षक बनें। 

वह जिला में रैडक्रॉस सोसाइटी के पहले संरक्षक बने हैं। अभी तक कई लोग जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य तो हैं, लेकिन संरक्षक कोई भी नहीं बना था। अमरजीत सिंह ने सोसाइटी का संरक्षक बनकर अन्य लोगों के लिए एक मिसाल पेश की है।
 
उपायुक्त ने बिझड़ी-दियोटसिद्ध क्षेत्र में एंबुलेंस सुविधा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की ओर से एक एंबुलेंस गाड़ी भी उपलब्ध करवाई है। उन्होंने शुक्रवार को ही यह एंबुलेंस गाड़ी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री को सौंपी।
 
उपायुक्त ने बताया कि बीते दिनों दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेलों की तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान क्षेत्र में एंबुलेंस की कमी का मुद्दा उठा था। इसको देखते हुए जिला रैडक्रॉस सोसाइटी ने स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस गाड़ी उपलब्ध करवाई है। इससे क्षेत्रवासियों और बाबा बालक नाथ मंदिर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी।
 
उपायुक्त ने कहा कि जिला में रैडक्रॉस सोसाइटी की गतिविधियों के विस्तार और अधिक से अधिक लोगों को इस सोसाइटी से जोडऩे के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे, ताकि गरीब एवं जरुरतमंद लोगों की अधिक से अधिक मदद की जा सके। उन्होंने कहा कि जिलावासियों को सोसाइटी के सदस्य या संरक्षक बनने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
  
उपायुक्त ने बताया कि उनकी माता ने उन्हें अपनी बचत की धनराशि सौंपते हुए इस पैसे को किसी पुनीत कार्य में लगाने की सलाह दी थी। माता जी की सलाह के अनुसार वह इस धनराशि में से कुछ अंशदान करके जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के संरक्षक बने हैं।

रैडक्रॉस सोसाइटी में लोगों से प्राप्त अंशदान से गरीब, असहाय एवं जरुरतमंद लोगों की मदद की जाती है। इसलिए, अधिक से अधिक लोग रैडक्रॉस सोसाइटी से जुडक़र तथा अपनी नेक कमाई से अंशदान करके गरीब, असहाय एवं जरुरतमंद लोगों की मदद कर सकते हैं।  

उपायुक्त का अनुसरण करते हुए अब एसपी पदम चंद और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके अग्निहोत्री ने भी संरक्षण बनने का निर्णय लिया है, जिसकी प्रक्रिया शीघ्र ही पूर्ण की जाएगी।

इस अवसर पर एसपी पदम चंद, एडीसी मनेश यादव, एसडीएम मनीष सोनी, सहायक आयुक्त पवन कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके अग्निहोत्री, जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के सचिव लवकेश शर्मा, सदस्य और अन्य लोग भी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow