पावंटा साहिब में दून पहाड़ी सग़ठन की प्रेसवार्ता में पहाड़ी कवि सम्मेलन को लेकर चर्चा
पावंटा साहिब के विश्राम गृह में चार बजे दून संग़ठन ने एक प्रेस वार्ता की कर आगामी 22 तारीख कों होने वाले पहाड़ी कवि महासम्मेलन के आयोजन कों लेकर जानकारी दी
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 20-12-2024
पावंटा साहिब के विश्राम गृह में चार बजे दून संग़ठन ने एक प्रेस वार्ता की कर आगामी 22 तारीख कों होने वाले पहाड़ी कवि महासम्मेलन के आयोजन कों लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया की पहले जातर निकाली जाएगी।
उसके बाद कार्यक्रम का आयोजन होगा। संगठन के सदस्यों का कहना है की दस हज़ार से अधिक लोग इस कवि सम्मेलन में भाग लेंगे।इस सम्मेलन मे आठ से 10 हजार के करीब लोग भाग लेंगे।
What's Your Reaction?