प्रदेश में एलपीजी के घरेलू उपभोक्ताओं को करवानी होगी सुरक्षा जांच 

हिमाचल प्रदेश के एलपीजी के घरेलू उपभोक्ताओं को सुरक्षा जांच करवानी होगी। इसकी एवज में सेवा प्रदाता कंपनी के प्रतिनिधि को 236 रुपये चुकाने होंगे। सुरक्षा जांच में प्रतिनिधि एप के जरिये मानकों की जांच-पड़ताल करेंगे

Oct 29, 2023 - 15:32
 0  50
प्रदेश में एलपीजी के घरेलू उपभोक्ताओं को करवानी होगी सुरक्षा जांच 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी     29-10-2023

हिमाचल प्रदेश के एलपीजी के घरेलू उपभोक्ताओं को सुरक्षा जांच करवानी होगी। इसकी एवज में सेवा प्रदाता कंपनी के प्रतिनिधि को 236 रुपये चुकाने होंगे। सुरक्षा जांच में प्रतिनिधि एप के जरिये मानकों की जांच-पड़ताल करेंगे और उपभोक्ता को जागरूक करेंगे। 

यदि किसी भी प्रकार की कमी होगी तो उसे बदलने का आग्रह किया जाएगा ताकि भविष्य में कोई किसी भी प्रकार की अनहोनी का खतरा कम हो सके। यदि उपभोक्ता यह जांच नहीं करवाना चाहता है तो उसे लिखित में देना होगा। 

इसके साथ उपभोक्ता अधिकार खत्म हो जाएंगे। हिमाचल में एलपीजी उपभोक्ता कई बार गलत तरीके से गैस चूल्हा और सिलिंडर रखते हैं। इसके साथ गैस रेगुलेटर और पाइप का भी सही इस्तेमाल नहीं करते हैं, जो गैस रिसाव का कारण बनते हैं और हादसे होते हैं।

इस अभियान के तहत सेवा प्रदाता कंपनी के प्रतिनिधि हर गैस उपभोक्ता तक पहुंचेंगे और मौके पर जांच-पड़ताल करेंगे। इस दौरान कंपनी की ओर से दिए जाने वाले रेगुलेटर और गैस पाइप ही इस्तेमाल करने की सलाह दी जाएगी। यह दोनों ही सुरक्षा की लिहाज से अहम है। 

कंपनी प्रतिनिधि एप के जरिये मौके पर गैस सिलिंडर, रेगुलेटर और पाइप की स्थिति चेक करने के बाद इनकी ऑनलाइन फोटो भी अपलोड करेगा। यदि किसी उपभोक्ता की पाइप एक्सपायर हो चुकी है या फिर उपकरण मानकों के अनुरूप नहीं है तो उसे बदलने के लिए कहा जाएगा। मौके पर तय शुल्क देकर इन्हें बदलवाया भी जा सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow