प्रदेश में क्षतिग्रस्त हुई सडक़ों की मरम्मत के राजस्व मंत्री ने अफसरों को निर्देश

राजस्व एवं बागबानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि बारिश से क्षतिग्रस्त सभी सडक़ों तथा पेयजल योजनाओं की त्वरित मरम्मत सुनिश्चित की जाए। इसके लिए सरकार द्वारा सभी जिलों को आवश्यक फंड उपलब्ध करवाया

Aug 3, 2023 - 13:25
 0  10
प्रदेश में क्षतिग्रस्त हुई सडक़ों की मरम्मत के राजस्व मंत्री ने अफसरों को निर्देश

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला     03-08-2023

राजस्व एवं बागबानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि बारिश से क्षतिग्रस्त सभी सडक़ों तथा पेयजल योजनाओं की त्वरित मरम्मत सुनिश्चित की जाए। इसके लिए सरकार द्वारा सभी जिलों को आवश्यक फंड उपलब्ध करवाया गया है। 

धर्मशाला के स्कूल शिक्षा बोर्ड के सभागार में जिला राहत एवं पुनर्वास समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजस्व मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास कार्य युद्ध स्तर पर संचालित कर रही है। 

उन्होंने कहा कि सभी जिलों में राहत पुनर्वास के कार्यों की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय राहत एवं पुनर्वास समितियों का गठन किया गया है। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि मनरेगा के तहत बारिश से क्षतिग्रस्त निजी कार्यों के लिए भी मरम्मत का प्रावधान किया गया है तथा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को इस बाबत पंचायत स्तर पर लोगों को जानकारी प्रदान करनी चाहिए। 

ज्यादा से ज्यादा सेल्फ मनरेगा के तहत अपू्रवल के लिए भेजें ताकि बारिश से प्रभावित लोगों लाभान्वित हो सकें। इस मौके पर डीसी डा. निपुण जिंदल, सीपीएस किशोरी लाल, विधायक केवल सिंह पठानिया, मलेंद्र राजन, एसपी शालिनी अग्निहोत्री, अशोक रतन, रोहित राठौर, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, भी उपस्थित थे।

कांगड़ा जिला में 397 सडक़ों को नुकसान

कांगड़ा जिला में भारी बारिश से 397 सडक़ों को नुकसान हुआ है, जिससे पीडब्ल्यूडी को 83 करोड़ का नुकसान हुआ है। जल शक्ति विभाग की 571 जल स्कीमें क्षतिग्रस्त होने से 146 करोड़, विद्युत बोर्ड को 16 करोड़ तथा कृषि विभाग को 34 करोड़ की चपत लगी है। कृषि विभाग के तहत इंदौरा तथा फतेहपुर में किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। शिक्षा विभाग को आठ करोड़ के करीब चपत लगी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow