प्रदेश सरकार पारंपरिक कुश्ती और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने को संकल्पबद्ध : उपमुख्यमंत्री

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली उपमंडल के सिंगा गांव में पटवार खाना खोलने की घोषणा की है। उन्होंने यह घोषणा गुरुवार सायं सिंगा में आयोजित दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए की।दंगल में प्रदेश व बाहरी राज्यों के नामी पहलवानों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने दंगल समिति को अपनी ओर से 51 हजार रुपये देने की घोषणा भी की

Oct 10, 2025 - 18:11
 0  5
प्रदेश सरकार पारंपरिक कुश्ती और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने को संकल्पबद्ध : उपमुख्यमंत्री
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  10-10-2025
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली उपमंडल के सिंगा गांव में पटवार खाना खोलने की घोषणा की है। उन्होंने यह घोषणा गुरुवार सायं सिंगा में आयोजित दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए की।दंगल में प्रदेश व बाहरी राज्यों के नामी पहलवानों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने दंगल समिति को अपनी ओर से 51 हजार रुपये देने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू, कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रणजीत राणा तथा अन्य पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। 
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगा के खेल मैदान के विकास कार्य पर 1 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। इसके लिए धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अगले वर्ष होने वाले दंगल आयोजन तक मैदान तैयार कर लिया जाएगा। साथ ही, उन्होंने सिंगा गांव में रेन शेल्टर के निर्माण की घोषणा की, जिस पर लगभग 20 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने क्षेत्र के लिए नई पेयजल योजना तथा रामलीला मैदान में डंगा निर्माण की मांगों को भी स्वीकृति दी। युवाओं की सुविधा के लिए उन्होंने सिंगा में ओपन एयर जिम स्थापित करने की घोषणा भी की। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पारंपरिक खेलों और कुश्ती की समृद्ध विरासत को सहेजने के लिए पूर्णतया प्रतिबद्ध है। 
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल पारंपरिक खेलों को नया जीवन मिलता है, बल्कि युवा पीढ़ी में अनुशासन, जोश और समर्पण की भावना भी मजबूत होती है। उन्होंने बताया कि संपूर्ण हरोली क्षेत्र में खेल मैदानों और ओपन एयर जिम के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि युवाओं को प्रशिक्षण और स्वस्थ गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। दंगल समिति के अध्यक्ष जगदीश राणा , ग्राम पंचायत सिंगा के प्रधान गुरदेव सिंह , दंगल समिति के उप प्रधान सूबेदार जगजीत सिंह एवं सदस्यों ने उपमुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया और आयोजन में पधारने के लिए आभार व्यक्त किया।
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow