फोरलेन, नेशनल हाइवे और तटीकरण के लिए नितिन गडकरी ने 400 करोड़ रुपये की घोषणा की

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने  सूबे के फोरलेन, नेशनल हाइवे और तटीकरण के लिए 400 करोड़ रुपये की घोषणा

Aug 1, 2023 - 16:27
Aug 1, 2023 - 16:35
 0  95
फोरलेन, नेशनल हाइवे और तटीकरण के लिए नितिन गडकरी ने 400 करोड़ रुपये की घोषणा की

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू     01-08-2023

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने  सूबे के फोरलेन, नेशनल हाइवे और तटीकरण के लिए 400 करोड़ रुपये की घोषणा की है। कुल्लू में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान गडकरी ने यह घोषणा की। 

उन्होंने कहा कि सेतु भारतम परियोजना, सीआरएफ के तहत यह राशि दी जा रही है। 130 करोड़ रुपये पहले ही दे जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फोरलेन व एनएच को जो भी नुकसान हुआ है, उसकी मरम्मत के लिए जितना पैसा लगेगा, खर्च किया जाएगा। 

गडकरी यह भी कहा कि यदि एनएच के एक किलोमीटर के दायरे में किसी भी सड़क या पुल का नुकसान हुआ होगा तो उसकी मरम्मत भी एनएचएआई की ओर से की जाएगी ताकि सेब सीजन में बागवान अपनी फसलों को मंडियों तक पहुंचा सके। 

क्षतिग्रस्त टू लेन रोड के लिए राज्य सरकार के 280 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। इसके तहत 80 करोड़ रुपये तुरंत जारी किए जा रहे हैं। कहा कि क्षतिग्रस्त फोरलेन की तुरंत डीपीआर बनाकर मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा।

स्विट्जरलैंड के विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है और आईआईटी विशेषज्ञों की भी सलाह लेंगे, ताकि भविष्य में इस तरह की भूस्खलन की घटनाओं को रोकने में मदद मिल सके। टेक्लिकल कमेटी की सलाह पर काम किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि फोरलेन को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। 

उन्होंने यह भी कहा कि नेशनल हाईवे व फोरलेन के किनारे भवन निर्माण नहीं होना चाहिए। ऐसा करना सुरक्षित नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार की सलाह पर मनाली में ब्यास नदी के दोनों किनारों पर कंक्रीट की मजबूत दीवार बनाई जाएगी। इस पर तकनीकी कमेटी की रिपोर्ट पर काम किया जाएगा।

केंद्र सरकार हिमाचल में 12,000 करोड़ खर्चकर 68 टनलों का निर्माण कर रही है।  11 टनल 15 किलोमीटर लंबाई की बन चुकी हैं। 27 टनल बन रही हैं। 30 सुरंगों का निर्माण होना है।  गडकरी ने कहा कि मंडी-कुल्लू फोरलेन में अगर टनल न होती तो पूरा संपर्क ही कट जाता। 

गडकरी ने कहा कि बिजली महादेव के लिए 250 करोड़ रुपये से रोपवे बनाया जाएगा। 15 अगस्त से पहले इसका कार्य अवार्ड करने की कोशिश की जाएगी। इसके साथ ही गडकरी ने हमीरपुर के रंगस सड़क को 50 करोड़ रुपये की मंजूरी दी। साथ ही शाहपुर-सिहुंता रोड के लिए 35 करोड़ रुपये मंजूर किए। उन्होंने  चंडीगढ़-मनाली फोरलेन का भी निरीक्षण किया और एक-दो महीने में इसका काम पूरा कर शुभारंभ करेंगे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow