फोरलेन निर्माण कार्यों के दौरान जन सुविधाओं को न हो नुकसान : उपायुक्त

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज शिमला जिले में चल रहे फोरलेन निर्माण कार्यों से उत्पन्न क्षतियों एवं प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न स्थानों पर हो रहे फोरलेन निर्माण कार्यों से सड़क, पेयजल, सिंचाई, विद्युत आपूर्ति तथा अन्य जन सुविधाओं को हो रहे नुकसान की विस्तृत समीक्षा की

Oct 9, 2025 - 18:05
 0  5
फोरलेन निर्माण कार्यों के दौरान जन सुविधाओं को न हो नुकसान : उपायुक्त

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  09-10-2025

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज शिमला जिले में चल रहे फोरलेन निर्माण कार्यों से उत्पन्न क्षतियों एवं प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न स्थानों पर हो रहे फोरलेन निर्माण कार्यों से सड़क, पेयजल, सिंचाई, विद्युत आपूर्ति तथा अन्य जन सुविधाओं को हो रहे नुकसान की विस्तृत समीक्षा की। 
उन्होंने संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों के दौरान जन सुविधाओं को न्यूनतम क्षति पहुंचे, इसके लिए आवश्यक सावधानियां बरती जाएं तथा जहां भी नुकसान हुआ है, वहां शीघ्र बहाली कार्य सुनिश्चित किए जाएं। उपायुक्त ने कहा कि निर्माण कार्य विकास के लिए आवश्यक है, परंतु इनके चलते आम जनता को असुविधा न हो, इसके लिए समन्वित प्रयास जरूरी हैं। बैठक में निर्माण एजेंसियों को यह भी निर्देश दिए गए कि सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जाए तथा सड़क किनारे जल निकासी और मलबा निस्तारण के उचित प्रबंध किए जाएं। 
उपायुक्त ने संबंधित एजेंसियों को भट्टाकुफर के समीप ढहे बहुमंजिला भवन के मालिक को शीघ्र मुआवजा राशि प्रदान करने के सख्त निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि उपायुक्त ने एनएचएआई के अधीन फोरलेन परियोजना में कार्यरत निर्माण कंपनी को 5.61 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान पीड़ित परिवार को करने के निर्देश दिए थे। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow