मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से हमीरपुर में विकास कार्यों को मिला बल : निशांत शर्मा

नगर परिषद हमीरपुर के मनोनीत पार्षद निशांत शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर शहर के लिए करोड़ों रुपये की नई योजनाओं को मंजूरी प्रदान

Feb 15, 2024 - 19:32
 0  11
मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से हमीरपुर में विकास कार्यों को मिला बल : निशांत शर्मा

यंगवार्ता -न्यूज़  हमीरपुर     15-02-2024

नगर परिषद हमीरपुर के मनोनीत पार्षद निशांत शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर शहर के लिए करोड़ों रुपये की नई योजनाओं को मंजूरी प्रदान की है। इनमें से कई कार्य आरंभ भी कर दिए गए हैं। निशांत शर्मा ने बताया कि इस समय नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में लाखों रुपये के कार्य जारी हैं। 
 
उन्होंने बताया कि हमीरपुर शहर का दिल कहे जाने वाले गांधी चौक के जीर्णाेद्धार का कार्य शुरू हो चुका है। शहरवासियों, व्यापारियों और प्रतिदिन बाहर से बड़ी संख्या में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए शहर में शौचालयों का जीर्णाेद्धार प्राथमिकता के आधार पर करवाया जा रहा है, जिन पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। अन्य कार्यों की भी टैंडर प्रक्रिया चल रही है।  

निशांत शर्मा ने  कहा कि शहर को बिजली के तारों के जाल से मुक्ति दिलाने तथा अंडरग्राउंड केबल बिछाने के लिए मुख्यमंत्री ने लगभग 20 करोड़ रुपये की एक महत्वाकांक्षी योजना को भी मंजूरी दी है। इस योजना को अतिशीघ्र अमलीजामा पहनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। 
 
मुख्यमंत्री ने लंबे समय से लटके हमीरपुर बस अड्डे का निर्माण शुरू करने के लिए भी बड़ा निर्णय लिया है और अब यहां लगभग 55 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक बस अड्डे के निर्माण की टैंडर प्रक्रिया पूर्ण होने वाली है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए 2 करोड़ रुपये की पहली किश्त पहले ही जारी कर दी है। 

इसके अलावा शहर के लिए अन्य बड़े प्रोजेक्टों का भी खाका तैयार किया जा रहा है। निशांत शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार हमीरपुर शहर के विकास के लिए कृतसंकल्प है और इस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से शहर में विकास कार्यों को बल मिल रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow