युवाओं के साथ कांग्रेस ने की वायदा खिलाफी , जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग ने लगाए आरोप

सिरमौर जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग ने प्रदेश सरकार पर युवाओं के साथ वायदा खिलाफी के आरोप लगाए हैं। मीडिया को जारी बयान में राकेश गर्ग ने कहा कि साल 2022 में चुनावी समय के दौरान कांग्रेस ने युवाओं से कई वायदे किए थे जो झूठे साबित हुए है और युवा आज अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है

Jan 14, 2026 - 18:30
 0  4
युवाओं के साथ कांग्रेस ने की वायदा खिलाफी , जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग ने लगाए आरोप
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  14-01-2026
सिरमौर जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग ने प्रदेश सरकार पर युवाओं के साथ वायदा खिलाफी के आरोप लगाए हैं। मीडिया को जारी बयान में राकेश गर्ग ने कहा कि साल 2022 में चुनावी समय के दौरान कांग्रेस ने युवाओं से कई वायदे किए थे जो झूठे साबित हुए है और युवा आज अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। 
राकेश गर्ग ने कहा कि कांग्रेस ने चुनावी समय में वायदा किया था कि पहली कैबिनेट में प्रदेश के एक लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा और 5 साल की अवधि के दौरान प्रदेश के 5 लाख युवाओं को नियमित रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 3 साल के कार्यकाल एक भी नियमित रोजगार प्रदेश की सरकार नहीं दे पाई है और आज बेरोजगार युवाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में युवा दिन-रात लाइब्रेरी में परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। मगर सरकार कोई भी परीक्षा नहीं करवा पा रही है और यदि कोई परीक्षा हुई है तो उसके नतीजे नहीं निकल रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ नियमित और रोजगार देने का वायदा कर रही थी , वहीं दूसरी तरफ कुछ युवाओं का भविष्य खराब कर उन्हें रोगी मित्र ,वन मित्र और पशु मित्र लगाकर 5 हजार से 7 हजार रुपए का रोजगार देने की बात की जा रही है। जो सीधे तौर पर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है। राकेश गर्ग ने कहा कि युवा प्रदेश सरकार से तंग आ चुका है और आगामी पंचायती राज और विधानसभा चुनाव में इसका जवाब कांग्रेस को युवाओं द्वारा दिया जाएगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow