राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में सात दिवसीय एनएनएस शिविर का विधिवत समापन 

राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में आयोजित सात दिवसीय एनएनएस शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ। समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से अधीक्षक शारीरिक शिक्षा विभाग मोतीलाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की

Dec 22, 2023 - 19:15
 0  5
राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में सात दिवसीय एनएनएस शिविर का विधिवत समापन 

यंगवार्ता न्यूज़ - दाड़लाघाट     22-12-2023

राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में आयोजित सात दिवसीय एनएनएस शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ। समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से अधीक्षक शारीरिक शिक्षा विभाग मोतीलाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। शिविर में 39 एनएसएस स्वयंसेवियों ने भाग लिया। 

मुख्यातिथि ने एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा किए गए सभी कार्यों की सराहना की। प्राचार्या रुचि रमेश ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। निकिता और गायत्री ने सात दिवसीय शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की। एनएसएस प्रभारी डॉ जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि शिविर के पहले दिन स्वयंसेवियों ने कॉलेज परिसर का सौंदर्यीकरण किया। 

दूसरे दिन स्वयंसेवियों ने भावी कॉलेज परिसर में रोपित किए गए पौधों की खरपतवार साफ की। तीसरे दिन स्वयंसेवियों द्वारा गोद लिए गए कोटला गांव में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान स्थानीय लोगों के मध्य स्वयंसेवियों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते हुए  लोगों को नशा मुक्ति व स्वच्छता का संदेश दिया। शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवियों ने स्थानीय जल स्त्रोतों की सफाई की। 

पांचवे दिन स्वयंसेवियों ने स्थानीय प्राचीन मंदिर की सफाई की। शिविर के दौरान स्वयंसेवियों के लिए विभिन्न विषयों पर व्याख्यान सत्र आयोजित किए गए। इन सत्रों में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों ने अपना व्याख्यान दिया। शिविर के पहले दिन सह आचार्या डॉ मार्गरेट सेबेस्टियन ने स्वयं सेवियों को सॉफ्ट स्किल पर व्याख्यान दिया। 

इन सत्रों में आर्थिक विकास,नई शिक्षा नीति,सामुदायिक सेवा व महिला पर्सनल हाइजीन पर ज्ञानवर्धक सत्रों का आयोजन किया गया। एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी हेमंत ने स्वयंसेवियों को एनएनएस की दैनिक जीवन में प्रासंगिकता विषय पर व्यक्तव्य दिया। स्थानीय पुलिस स्टेशन से हेड कांस्टेबल कावेरी ने स्वयंसेवियों को रोड सुरक्षा और महिला अधिकारों के विषय पर जानकारी दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow