रामपुर विस क्षेत्र में करवाए जा रहे 130 करोड के सड़कों के विकास कार्य : विक्रमादित्य सिंह

रामपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 10 सड़कों की स्वीकृति केंद्र सरकार से प्राप्त हुई है। सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए 2800 करोड़ रूपए मिले हैं जिसमें रामपुर क्षेत्र की 10 सड़कें हैं जिनका कार्य एक माह के भीतर आरम्भ हो जायेगा। इसके अतिरिक्त, विधायक प्राथमिकता में नाबार्ड के तहत 6 सड़कें 33 करोड़ रुपये की। इस वित्तीय वर्ष में 130 करोड़ रूपए के सड़कों के विकास कार्य रामपुर क्षेत्र में करवाए जायेंगे

Nov 14, 2023 - 19:59
 0  5
रामपुर विस क्षेत्र में करवाए जा रहे 130 करोड के सड़कों के विकास कार्य : विक्रमादित्य सिंह

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  14-11-2023
रामपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 10 सड़कों की स्वीकृति केंद्र सरकार से प्राप्त हुई है। सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए 2800 करोड़ रूपए मिले हैं जिसमें रामपुर क्षेत्र की 10 सड़कें हैं जिनका कार्य एक माह के भीतर आरम्भ हो जायेगा। इसके अतिरिक्त, विधायक प्राथमिकता में नाबार्ड के तहत 6 सड़कें 33 करोड़ रुपये की। इस वित्तीय वर्ष में 130 करोड़ रूपए के सड़कों के विकास कार्य रामपुर क्षेत्र में करवाए जायेंगे। जो राजा वीरभद्र सिंह के समय के अधूरे पड़े विकास कार्य हैं उनको भी पूरा करने के प्रयास किये जायेंगे जिसमें ननखड़ी कॉलेज का कार्य और ज्यूरी में डिग्री कॉलेज की घोषणा की गई थी पर उसपर कोई कार्य नहीं हुआ। 
इसी प्रकार कोटला में इंजीनियरिंग कॉलेज की भी जल्द से जल्द शुरुआत करवाई जाएगी। अन्य विकास कार्यों को गति देने के लिए समय-समय पर क्षेत्र के दौरे किये जायेंगे। सांसद लोकसभा प्रतिभा सिंह ने कहा कि यह मेला ऐतिहासिक है और इसे अभी भी इसी स्वरूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी परम्पराओं और खान-पान पर गर्व होना चाहिए और यही बात हमें अपनी युवा पीढ़ी को भी सीखने की आवश्यकता है क्योंकि आज की युवा पीढ़ी अपनी परम्पराओं से दूर होती जा रही है। उन्होंने मेला समिति को अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला 2023 के बेहतर आयोजन के लिए बधाई दी। 
विधायक रामपुर नन्द लाल ने कहा कि लवी मेला ऐतिहासिक मेला है। इस मेला की शुरुआत 04 नवंबर 2023 को ही हो गयी थी और 06 नवंबर तक चैमुर्थी घोड़ों की प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया था। उन्होंने प्रशासन को अंतरराष्ट्रीय लवी मेला के बेहतर आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने आशा व्यक्त की अगले साल इस मेला को और बेहतर तरीके से मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि रामपुर के कुछ गांव गत दिनों आपदा से काफी प्रभावित हुए थे। उन्होंने इन गांव के लोगों के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया ताकि प्रभावित लोगों को फिर से घर बनाने की सुविधा मिल सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow