लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष ग्रामसभा का होगा आयोजन  

लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष ग्रामसभा का आयोजन होगा। इसके साथ ही 18 साल की आयु पूरी कर चुके दिव्यांगों और तृतीय लिंग (थर्ड जेंडर) को मतदान की जानकारी दी जाएगी

Feb 7, 2024 - 13:47
 0  16
लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष ग्रामसभा का होगा आयोजन  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    07-02-2024

लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष ग्रामसभा का आयोजन होगा। इसके साथ ही 18 साल की आयु पूरी कर चुके दिव्यांगों और तृतीय लिंग (थर्ड जेंडर) को मतदान की जानकारी दी जाएगी। 

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन विभाग ने यह दो बड़े फैसले लिए हैं और इन्हें अमल में लाने के लिए पंचायती राज और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। पहले समझौता ज्ञापन के तहत निर्वाचन विभाग और ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग मतदाता जागरूकता अभियान जन-जन तक पंहुचाने के लिए पारस्परिक सहयोग करेंगे। 

इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर स्वयं सहायता समूहों, युवक मंडलों, समुदाय आधारित संगठनों और महिला मंडलों के सहयोग से स्वीप कमेटियों का गठन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त युवक मंडलों और स्वयं सहायता समूहों की मासिक बैठकों की कार्यसूची में मतदाता जागरूकता को स िमलित किया जाएगा। इसे जनमानस तक पंहुचाने का प्रयास किया जाएगा।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को अधिक से अधिक मतदाताओं तक पंहुचाने के लिए विशेष ग्राम सभाओं का भी आयोजन किया जायेगा। दूसरे ज्ञापन के तहत निर्वाचन विभाग और सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग मतदाता जागरूकता अभियान में सहयोग करेंगे। 

इसके अंतर्गत सामाजिक न्याय और आधिकारिता विभाग निर्वाचन विभाग को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके दिव्यांगजन और तृतीय लिंग नागरिकों की सूची प्रदान करेगा ताकि सभी पात्र नागरिकों को निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल किया जा सके। 

इसके अतिरिक्त सामाजिक न्याय और आधिकारिता विभाग, निर्वाचन विभाग को दिव्यांगजन व्यक्तियों से जुड़े नागरिक सामाजिक संगठनों और गैर सरकारी संस्थाओं की सूची भी प्रदाय करेगा ताकि उक्त संगठनों से भी मतदाता जागरूकता अभियान में सहयोग प्राप्त किया जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow