शिक्षा मंत्री ने ग्राम पंचायत बरथाटा और ग्राम पंचायत झालटा के धानसर गाँव का किया दौरा

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जुब्बल क्षेत्र के प्रवास पर रहे जहाँ उन्होंने ग्राम पंचायत बरथाटा में 1 करोड़ 67 लाख रुपए की लागत से निर्मित उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना का लोकार्पण किया

Mar 9, 2024 - 18:50
 0  6
शिक्षा मंत्री ने ग्राम पंचायत बरथाटा और ग्राम पंचायत झालटा के धानसर गाँव का किया दौरा

बरथाटा में 1.67 करोड़ से निर्मित उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना का किया लोकार्पण

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   09-03-2024

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जुब्बल क्षेत्र के प्रवास पर रहे जहाँ उन्होंने ग्राम पंचायत बरथाटा में 1 करोड़ 67 लाख रुपए की लागत से निर्मित उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना का लोकार्पण किया। इस परियोजना से ग्राम पंचायत बरथाटा और बढाल   के नागरिक लाभान्वित होंगे। 

ग्राम पंचायत बरथाटा के भवन में आयोजित एक समारोह में शिक्षा मंत्री ने स्थानीय लोगों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते कहा कि बरथाटा से उनका एक पारिवारिक सम्बन्ध है क्योंकि यह गाँव हिमाचल के महान नेता स्वर्गीय ठाकुर रामलाल की जन्मस्थली है जिन्होंने अनेक बार इस प्रदेश का नेतृत्व किया है। उन्होंने यह भी बताया कि जुब्बल कोटखाई नावर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान प्रदेश सरकार अभूतपूर्व विकास कर रही है।

इसी कड़ी में आज इस उठाऊ आपूर्ति पेयजल योजना का लोकार्पण किया गया है, और आने वाले समय में भी इस क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र कि आर्थिकी मुख्य रूप से सेब की बागवानी पर निर्भर करती है, इसलिए यह अति आवश्यक है कि इस सेब बहुल क्षेत्र में अधिक से अधिक सड़के हों जिससे लोगों की फसल समय पर बाजार तक पहुँच सके। 

इसके बाद शिक्षा मंत्री जुब्बल की उत्तराखंड के साथ लगती अंतिम एवं दूर दराज पंचायत झालटा के धानसर गाँव पहुँचे जहाँ उन्होंने लगभग 30 लाख रुपए  की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी।

इस अवसर पर कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष मोती लाल डेरटा, कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, स्थानीय पंचायत एवं साथ लगती पंचायतों के जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow