समय पर पेंशन न मिलने से परेशान पेंशनरों ने अनिरुद्ध सिंह का किया घेराव

हिमाचल के पैंशनर्ज व कर्मचारियों में सरकार के प्रति भारी रोष है।लंबे समय से लंबित पड़ी मांगों को लेकर पेंशनर्स संघर्षरत

Oct 5, 2024 - 22:13
 0  19
समय पर पेंशन न मिलने से परेशान पेंशनरों ने अनिरुद्ध सिंह का किया घेराव

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    05-10-2024

हिमाचल के पैंशनर्ज व कर्मचारियों में सरकार के प्रति भारी रोष है।लंबे समय से लंबित पड़ी मांगों को लेकर पेंशनर्स संघर्षरत है।समय समय पर प्रदर्शन भी किये गए और आज पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह को ज्ञापन सौंपकर मंत्रियों और कांग्रेस विधायकों को  ज्ञापन सौंपने की शुरुआत कर दी है।

पेंशनर्स ने सरकार को दिवाली तक का समय दिया है अगर मांगों पर गौर नही होता तो कांग्रेस विधायकों का घेराव होगा और साथ ही दो टूक शब्दों में  सचिवालय घेराव घेराव का एलान य पहले ही कर चुके हैं।हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आत्माराम शर्मा ने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब कर्मचारियों का वेतन और पेंशनर्स की पेंशन में देरी हुई है।

कर्मचारियों का वेतन तो इस माह दे दोय गया लेकिन पेंशनर्स को आज भी अपनी  पेंशन का इंतजार कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि सरकार अब बोल रही है कि 9 तारीख को पेंशन मिलेगी।  उन्होंने कहा कि पेंशनर्स की बहुत देनदारियां बाकी है, जो पूर्व की सरकार के समय से चली आ रही है। 1 जनवरी 2016 से लेकर 31 जनवरी 2022 तक सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को आज दिन तक संशोधित पैंशन के एरियर, लीव इंकैशमैंट, ग्रैच्युटी व कम्युटेशन नही दी गई है। 

उन्होंने कहा कि पेंशनरों को 10 तारीख को इतिहास में पहली बार पेंशन दी गई है। उन्होंने कहा कि जो उनके लंबित पड़े बातें हैं उनके शीघ्र अदायगी की जाए ।वह उम्र के इस पड़ाव में हैं जहां आज सेवानिवृत्त के उपरांत भी उन्हें अपने हक के लिए संघर्ष कर रहे हैं ।अपने इलाज के लिए उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

जब CM सुक्खू 2015 में कांग्रेस अध्यक्ष थे तब JCC की बैठक के लिए पेंशनर्स की पैरवी करते थे आज CM बनने के बाद अभी तक JCC की बैठक नही हुई है। आत्माराम शर्मा ने कहा कि सरकार जल्द JCC का गठन कर  बैठक करवाये और जो उनकी देनदारियां है उनकी जल्द अदायगी करे। एक ओर मुख्यमंत्री कहते हैं कि प्रदेश में आर्थिक तंगी नही है वहीं दूसरी ओर पेंशनर्स की पेंशन समय पर अदा नही की जा रही है।

पेंशनर्स में बहुत रोष है और आज मंत्री अनिरुद्ध सिंह को पेंशनर्स ने ज्ञापन सौंपा है।मंत्री अनिरुद्ध ने आश्वासन दिया है कि मुख्यमंत्री के वापिस आते ही इस गम्भीर विषय पर उनसे बात करेंगे।उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि आज से आज से मंत्रियों और विधायकों को ज्ञापन देने की शुरुआत कर दी है। आने वाले समय मे मांगे पूरी नही होती तो सभी कांग्रेस विधायकों का घेराव किया जाएगा। सरकार जल्द से जल्द जेसीसी का गठन करें अन्यथा आने वाले समय में हजारों की संख्या में पेंशनर सचिवालय का घेराव करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow