सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने का प्रयास,अब स्कूलों में इंग्लिश मीडियम में होगी पढ़ाई

सरकारी स्कूलों में बच्चे इंग्लिश मीडियम में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे । सरकार की पहल के बाद पहली व दूसरी कक्षा में बच्चों को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाने के लिए प्रयास से तेज

May 15, 2024 - 15:12
 0  18
सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने का प्रयास,अब स्कूलों में इंग्लिश मीडियम में होगी पढ़ाई

नाहन ब्लॉक के 162 अधयापकों को किया जा रहा प्रशिक्षित

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    15-05-2024

सरकारी स्कूलों में बच्चे इंग्लिश मीडियम में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे । सरकार की पहल के बाद पहली व दूसरी कक्षा में बच्चों को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाने के लिए प्रयास से तेज हो गए है। 

शिक्षा खण्ड नाहन के तहत आने वाले प्राइमरी स्कूलों के अध्यापकों को बकायदा बच्चों को इंग्लिश मीडियम में पढ़ने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। ताकि लगातार सरकारी स्कूलों में घटती बच्चों की संख्या को बढ़ाया जा सकें।

मीडिया से रूबरू हुए खंड शिक्षा अधिकारी महिमा दत्त ने बताया कि लगातार समाज में अभिभावक अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाने के लिए निजी स्कूलों की ओर रुख कर रहे हैं । जिस कारण सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या घटती जा रही है। 

जिसको देखते हुए सरकार ने नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा सत्र 2024-25 में पहली व दूसरी कक्षा से ही सरकारी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम में शिक्षा देने का कार्य शुरू किया है। 

ताकि सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ सकें। नाहन शिक्षा खण्ड के 162 अध्यापकों को बकायदा प्रशिक्षित किया जा रहा है । ताकि नये सत्र में इन अध्यापकों को बच्चों को इंगलिश मीडियम में बढ़ाने में परेशानी न आएं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow