कार चालक से पकड़ी चरस की खेप , आरोपी को गिरफ्तार कर जांच में जुटी पुलिस

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर लागू आचार संहिता के बीच अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए तैनात पुलिस व निर्वाचन विभाग द्वारा गठित टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक कार से चरस की खेप बरामद की है। इस मामले में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

May 28, 2024 - 15:08
 0  46
कार चालक से पकड़ी चरस की खेप , आरोपी को गिरफ्तार कर जांच में जुटी पुलिस

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा  28-05-2024

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर लागू आचार संहिता के बीच अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए तैनात पुलिस व निर्वाचन विभाग द्वारा गठित टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक कार से चरस की खेप बरामद की है। इस मामले में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

जानकारी के अनुसार पुलिस व निर्वाचन विभाग द्वारा गठित टीम ने मेन बाजार पपरोला में नाका लगाया हुआ था। मंगलवार सुबह करीब 4.10 बजे एक आल्टो कार को जांच के लिए रोका गया। कार की तलाशी लेने पर उसमें से 1 किलो 800 ग्राम चरस बरामद हुई।

 

बैजनाथ थाना प्रभारी भूपेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस मामले में कार चालक रूप लाल पुत्र आटकु राम निवासी बुलंग, तहसील पधर व जिला मंडी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow