इंदौरा के मंड में भीषण अग्निकांड , 50 झुग्गियां जल कर राख , 15 परिवारों बेघर 

ब्लॉक इंदौरा के मंड क्षेत्र में भीषण गर्मी के बीच अग्निकांड ने 15 परिवारों की झोपडिय़ां राख हो गई। बसंतपुर पंचायत के गांव रतनगढ़ में यूपी के रह रहे 15 परिवारों की 50 झोपडिय़ां जलने से पीडि़त परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मेहनत मजदूरी करके झोपडिय़ों में रखा सारा सामान स्वाह हो गया।

May 28, 2024 - 14:47
 0  21
इंदौरा के मंड में भीषण अग्निकांड , 50 झुग्गियां जल कर राख , 15 परिवारों बेघर 

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा  28-05-*2024

ब्लॉक इंदौरा के मंड क्षेत्र में भीषण गर्मी के बीच अग्निकांड ने 15 परिवारों की झोपडिय़ां राख हो गई। बसंतपुर पंचायत के गांव रतनगढ़ में यूपी के रह रहे 15 परिवारों की 50 झोपडिय़ां जलने से पीडि़त परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मेहनत मजदूरी करके झोपडिय़ों में रखा सारा सामान स्वाह हो गया। 
ये परिवार पिछले 30 वर्षों से झोपडिय़ों में रहकर मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार पाल रहे थे। आग इतनी भयंकर थी कि देखते-देखते सब कुछ जल गया। झुग्गियों के अंदर रखे कपड़े, फ्रिज, पंखे व खाद्य सामग्री भी आग की भेंट चढ़ गए। जसूर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने तक सब जल चुका था। 
एसडीएम इंदौरा सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि वह तुरंत राहत सामग्री पीड़ितों के लिए भेज रहे है। विधायक मलेंद्र राजन का कहना है कि उन्होंने फायर ब्रिगेड का स्टेशन मंजूर करवा लिया है तथा आचार संहिता के बाद तुरंत इसका काम लगवाया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow