हिमाचल में इस साल 2,500 किलोमीटर सड़कों की होंगी टारिंग, सरकार ने लोक निर्माण विभाग को दिए निर्देश 

हिमाचल में इस साल 2,500 किलोमीटर सड़कों की टारिंग की जाएगी। सरकार के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने टारिंग का लक्ष्य निर्धारित किया ....

Mar 10, 2025 - 12:36
 0  30
हिमाचल में इस साल 2,500 किलोमीटर सड़कों की होंगी टारिंग, सरकार ने लोक निर्माण विभाग को दिए निर्देश 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      10-03-2025

हिमाचल में इस साल 2,500 किलोमीटर सड़कों की टारिंग की जाएगी। सरकार के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने टारिंग का लक्ष्य निर्धारित किया है। अगस्त तक सड़कों की टारिंग और क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक किया जाएगा। 

इसके साथ ही ब्लैक स्पॉट और बारिश के पानी की निकासी के लिए बनाई नालियों को भी दुरुस्त किया जाएगा। सरकार ने लोक निर्माण विभाग को टेंडर की औपचारिकताएं पूरी करने को कहा है। 

हिमाचल में 20 मार्च से टारिंग का काम शुरू किया जाना है। जूनियर इंजीनियर से लेकर अधिशासी अभियंता टारिंग के समय फील्ड में तैनात रहेंगे। टारिंग में गड़बड़ी पाई जाने पर ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

पिछले साल सरकार ने 2,000 किलोमीटर टारिंग का लक्ष्य रखा था। हिमाचल में हर बार बारिश और बर्फबारी के चलते लोक निर्माण विभाग की सड़कों को नुकसान पहुंचता है। कुल्लू, शिमला, चंबा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले की सड़कों को विभाग मरम्मत और टारिंग में प्राथमिकता देगा। 

हिमाचल में मौसम साफ हो गया है। किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर अन्य जिलों के शहरों का अधिकतम तापमान 25 डिग्री से ऊपर चल रहा है। यह तापमान टारिंग के लिए उपयुक्त है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow