हिमाचल में दिखने लगा व्यवस्था परिवर्तन का असर , प्रदेश में ठप पड़ गई स्वास्थय सुविधाएं : भाजपा

प्रदेश में इस समय नया दौर नहीं कुप्रबंधन का दौर चला है और प्रदेश सरकार को आम आदमी के हितों की चिंता नहीं है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजीव सहजल ने मीडिया में जारी ब्यान में कहा कि क्रसना लैब जो कि मेडिकल क्षेत्र में प्रदेश में अपनी सेवाएं दी रहे थे। प्रदेश सरकार ने कॉन्ट्रेक्ट टेंडर प्रक्रिया के द्वारा 2021 में कार्य करना प्रारम्भ किया था। क्रसना लैब पूरे प्रदेश के अंदर सभी मुख्य अस्पतालों को अधिकृत किया गया था

Jan 11, 2024 - 16:22
 0  11
हिमाचल में दिखने लगा व्यवस्था परिवर्तन का असर , प्रदेश में ठप पड़ गई स्वास्थय सुविधाएं : भाजपा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  11-01-2024
प्रदेश में इस समय नया दौर नहीं कुप्रबंधन का दौर चला है और प्रदेश सरकार को आम आदमी के हितों की चिंता नहीं है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजीव सहजल ने मीडिया में जारी ब्यान में कहा कि क्रसना लैब जो कि मेडिकल क्षेत्र में प्रदेश में अपनी सेवाएं दी रहे थे। प्रदेश सरकार ने कॉन्ट्रेक्ट टेंडर प्रक्रिया के द्वारा 2021 में कार्य करना प्रारम्भ किया था। क्रसना लैब पूरे प्रदेश के अंदर सभी मुख्य अस्पतालों को अधिकृत किया गया था। आम आदमी के सभी टेस्ट करने का और इसमें छोटी इन्वेस्टिगेशन से लेकर के हाई एंड इन्वेस्टिगेशन में जैसे सीटी स्कैन तक का सारा कार्य क्रसना लैब को दिया गया था। परन्तु आज एक बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति हिमाचल प्रदेश के अंदर खड़ी हो गयी है कि जो पैसा क्रसना लैब को मिल रहा था वो पैसा तकरीबन 54 करोड़ रूपये देय हैं और बार-बार कंपनी के नोटिस दिए जाने के बावजूद यह पैसा प्रदेश सरकार ने इस लैब को प्रोवाइड नहीं किया है। 
जिसके चलते एक कड़वा फैसला लैब ने किया हैं। क्रसना लैब के माध्यम से 56 प्रकार के टेस्ट हिमाचल प्रदेश में फ्री होते हैं। यह व्यवस्था भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सन् 2018 में जनहित में की थी । परन्तु आज  यह सब टेस्ट करवाने के लिए आम आदमी को निजी लैब का रुख करना पड़ रहा है। निजी लैब के बाहर लोगों की कतारें लगी हुई हैं और महंगे दरों के ऊपर लोगों को यह टेस्ट करवाने पड़ रहें। उन्होनें कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति हैं। पिछले पांच वर्ष जयराम ठाकुर की सरकार इस प्रदेश में रहीं और जहां 56 प्रकार के टेस्ट फ्री, दवाइयां फ्री और जो हाइअर इन्वेस्टिगेशन्स है जैसे डाइग्नोस्टिक इन्वेस्टिगेशन, सीटी स्कैन, एक्सरे भी फ्री था, सीटी स्कैन इन्वेस्टिगेशन उसमें भी 20-30 प्रतिशत मार्केट रेट से कम पर करवाने का प्रावधान वो हमारी सरकार ने किया था और पूरे पांच वर्ष में 1 दिन भी कोई ऐसा समय नहीं आया हो कि जब किसी एक भी व्यक्ति को हिमाचल प्रदेश में किसी प्राइवेट लैब से टेस्ट करवाना पड़ा हो। 
परन्तु आज स्थितियां विपरीत है। डॉ राजीव सहजल ने कहा कि वर्तमान में सरकार की स्थिति बहुत खराब है, संसाधन विहीन सरकार है। उन्होनें वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार गरीब हितैषी सरकार नहीं है। झूठे वादे और झूठी गांरटी देकर सत्ता में आई सरकार है और हिमाचल प्रदेश के वासियों की किसी भी प्रकार से चिंता इस सरकार को नहीं हैं। मात्र सत्ता प्राप्त करने के लिए छलावा कर झूठे वादे कर आज गरीब जनता को खून के आंसू रुला रही है। भाजपा मीडिया विभाग प्रभारी रणधीर शर्मा ने कहा कि वर्तमान हिमाचल सरकार लगातार हिमाचल प्रदेश की जनता को तंग व परेशान करने का काम कर रही हैं। 
एक कड़ी में एक बहुत बड़ी सुविधा हिमाचल प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से मुफ्त में टेस्ट करवाने की पिछली सरकार ने दी थी कृष्णा लैब के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के सभी हॉस्पिटल्स में मरीज अपना टेस्ट मुक्त करवा सकते थे और उन टेस्टों का खर्चा सरकार वहन करती थी, परंतु जब से यह सरकार आई है इस लैब को इस सरकार ने पैसा देना बंद किया और धीरे-धीरे ये राशि बढ़ती गई और अब हिमाचल प्रदेश में लगभग 50 करोड़ रूपये की देनदारी करसना लैब की हो गई है, जिससे मजबूर होकर उन्होंने 2 दिन पहले से टेस्ट करने बंद कर दिए। जिससे हिमाचल प्रदेश की जनता बहुत ही परेशान हो रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow