हिमालयन ग्रुप ने बच्चों को AIएंड Ml की तकनीकी शिक्षा का देने का उठाया जिम्मा
उत्तर भारत के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इस्टीट्यूट, कालाअब में आज यमुना नगर जिले की तकरीबन पचास स्कूल के प्रिंसिपल को अपने संस्थम ने आमंत्रित किया

यंगवार्ता न्यूज़ - कालाअंब 22-10-2024
उत्तर भारत के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इस्टीट्यूट, कालाअब में आज यमुना नगर जिले की तकरीबन पचास स्कूल के प्रिंसिपल को अपने संस्थम ने आमंत्रित किया। इस अवसर पर किए बतौर मुख्य अतिथि धमेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी ने शिरकत की एवं डी.एल. एलसी संजय कम्बोज एवं विशाल सिघल डीएस एस ने विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित हुए।
हिमालयन संस्थान विगत तेईस वर्षों से शिक्षा जगत मे अपने अतुल्य योगदान के लिए जाना जा रहा जिसने विद्यार्थिनो को फार्मेसी , नर्सिग मैनेजमेंट , बीएड एक एव इंजीनियरिंग की गुणवत्ता रूपी शिक्षा प्रदान कर रही है। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए संस्थान ने आर्टिफीशियल इन्टेलीजेन्स एव मशीन लर्निंग मे देश के युवाओं को नई योग्यता प्रदान करने का बीड़ा उठाया है।
संस्थान ने आधुनिक तकनीकी से निर्मित एआईएमएल लैब को निर्मित किया जिसमे वर्तमान की पारी में उपयुक्त सारी जरुरती तकनीकी शिक्षा की जानकारी उपलब्ध करायी जाती है।
इस क्रम एक कदम आगे बढ़ते हुए संस्थान ने आस-पास की सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियो को मुफ्त में AL एंड ML की ट्रेनिंग देने की पहल की है। यहाँ विधार्थी वर्तमान की आवश्यकताओं के अनुरुप आने भविष्य में अपने सुनियोजित भविष्य को साकार कर सचल है। इसी मे सभी प्रधानाचार्य ने संस्थान को कन्धे से कन्धा मिला कर आगे बढ़ने का आश्वासन दिया है।
What's Your Reaction?






