हैदराबाद में अंडर-20 राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल की महिला टीम ने जीता कांस्य पदक  

हैदराबाद में अंडर-20 राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल की महिला टीम ने कांस्य पदक जीता है। सेमीफाइनल में तमिलनाडु के साथ हिमाचल ने संघर्षपूर्ण मुकाबला खेला। इसमें मात्र दो अंकों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा

Feb 5, 2024 - 19:42
Feb 5, 2024 - 19:55
 0  12
हैदराबाद में अंडर-20 राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल की महिला टीम ने जीता कांस्य पदक  

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर    05-02-2024

हैदराबाद में अंडर-20 राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल की महिला टीम ने कांस्य पदक जीता है। सेमीफाइनल में तमिलनाडु के साथ हिमाचल ने संघर्षपूर्ण मुकाबला खेला। इसमें मात्र दो अंकों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। टीम ने लीग मैचों में बिहार और मध्य प्रदेश को हराया। 

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश को हराया। सेमीफाइनल में तमिलनाडु से 33-31 के अंतर से हार मिली। टीम की कमान शगुन ने संभाली। जबकि टीम शामिल साक्षी, तन्वी, जसप्रीत, दीया, मीना, निशा, अनामिका, ऋषिता, सुनाक्षी, रिया, प्रियांचल शाह ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के समापन पर टीम कोच पंकज कुमार शर्मा और टीम मैनेजर दिव्य ज्योति ने खिलाड़ियों के साथ ट्रॉफी प्राप्त की। 

वहीं, प्रतियोगिता में पुरुषों की टीम ने भी भाग लिया। टीम प्री क्वार्टर फाइनल तक का ही सफर तय सकी। हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण लाल और जिला सचिव विजय पाल चंदेल ने टीम को बधाई दी है। महासचिव कृष्ण लाल ने बताया कि पूर्व भारतीय कप्तान और चयनकर्ता अजय ठाकुर ने भी हिमाचल के खिलाड़ियों का प्रतियोगिता में हौसला बढ़ाया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow