आरटीआई के बाद घोटाले का खुलासा  : बाईक व कार से रेत ढोने के मामले मे संगड़ाह थाने में मामला दर्ज

सिरमौर जिला के विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली रेड़ली व दाना घाटों पंचायतों में रेत बजरी की ढुलाई में हुई लाखों की वित्तीय अनियमितताओं अथवा सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में पुलिस थाना संगड़ाह में एफआईआर दर्ज

Feb 10, 2025 - 20:07
Feb 10, 2025 - 20:15
 0  25
आरटीआई के बाद घोटाले का खुलासा  : बाईक व कार से रेत ढोने के मामले मे संगड़ाह थाने में मामला दर्ज

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह    10-02-2025

सिरमौर जिला के विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली रेड़ली व दाना घाटों पंचायतों में रेत बजरी की ढुलाई में हुई लाखों की वित्तीय अनियमितताओं अथवा सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में पुलिस थाना संगड़ाह में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। 

आरटीआई के तहत ली गई सूचना का हवाला देते हुए रेड़ली पंचायत के कृष्ण दत्त शर्मा ने गत माह इस बारे पुलिस अधीक्षक सिरमौर, डीएसपी संगड़ाह तथा स्तर्कता विभाग को शिकायत पत्र सौंपे थे। एफआईआई व आरटीआई के तहत ली गई सूचना की प्रति जारी करते हुए कृष्ण दत्त ने बताया कि, दोनों पंचायतों में रेत बजरी ढोने के लिए जिन गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया है उ.

नमें 7 के करीब बाईक, स्कूटर, कार व जेसीबी मशीन आदि के नंबर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि, आरएलए संगड़ाह व पांवटा तथा आरटीओ नाहन से ली गई सूचना में इस बारे खुलासा होने के बाद घोटाले का पर्दाफाश हुआ। इसके अलावा कुछ ऐसे लोगों को भी पैमेंट की गई है जो न तो रेत बजरी का काम करते हैं और न ही उनके पास गाडियां हैं। 

शिकायतकर्ता ने पुलिस विभाग व व्यवस्था परिवर्तन के दावे करने वाले मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से ऊंची पंहुच वाले दोनों पंचायत प्रधान व अन्य सभी दोषियों के खिलाफ जनता के धन के दुरुपयोग करने के इस मामले में निष्पक्ष व कड़ी कार्रवाई की अपील की। 

डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने पुष्टि करते हुए कहा कि, इस बारे तहकीकात जारी है। गौरतलब है कि, कुछ साल पहले प्रदेश के एक पूर्व मुख्यमंत्री के सेब स्कूटर पर ढोए जाने के कथित घोटाले का मुद्दा अब तक विरोधी दलों द्वारा चुनाव के दौरान उठाया जाता है और संगड़ाह की इन पंचायतों में बाईक व कार से रेत बजरी की ढुलाई का यह मामला भी गत माह पहली बार मीडिया की सुर्खियों में आया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow