उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से की मुलाकात
दिल्ली में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने हिमाचल से जुड़े मसलों के बारे में अपनी बात उनके सामने रखी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 10-12-2024
दिल्ली में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने हिमाचल से जुड़े मसलों के बारे में अपनी बात उनके सामने रखी। जलजीवन मिशन के तहत हिमाचल प्रदेश की बकाया राशि और फिन्ना सिंह प्रोजेक्ट की मंज़ूर राशि जारी करने का आग्रह किया।
उन्होंने इस मौके पर इसके अतिरिक्त सिंचाई योजना-2 की मंजूरी में हुए विलंब की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 916.53 करोड़ रुपए चालू वित्तीय वर्ष के लिए जल जीवन मिशन के तहत भारत सरकार ने मंजूर किए हैं, लेकिन अब तक केवल 137.48 करोड़ रुपए की राशि आबंटित की गई है।
मुकेश अग्निहोत्री ने जोर देकर कहा कि जल जीवन मिशन की पहली और दूसरी किस्त जारी की जाए ताकि चल रही योजनाओं को पूरा करना सुनिश्चित किया जा सके। केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने आश्वासन दिया कि वह स्थिति से अवगत हैं और जल्द ही धन जारी किया जाएगा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से 67 शीतकालीन जल आपूर्ति योजनाओं को क्रियान्वित करने की अनुमति के संबंध में मामला उठाया।
517.16 करोड़. (जीवंत ग्राम योजनाओं सहित) पर भी चर्चा की गई और इन योजनाओं को मंजूरी देने का अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने आश्वासन दिया कि वह इस मामले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे। सीआर पटियाल ने कहा कि इन योजनाओं का स्वीकृति पत्र तुरंत जारी किया जाएगा और धन का आबंटन भी जल्द ही किया जाएगा।
What's Your Reaction?