एचआरटीसी की सुपर लग्जरी बसों का किराया घटेगा, अब ऑनलाइन बनेंगे रियायती पास

हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) और बस अड्डा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक मंडल की बैठक मंगलगवार को उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आयोजित

Jul 29, 2025 - 17:09
 0  12
एचआरटीसी की सुपर लग्जरी बसों का किराया घटेगा, अब ऑनलाइन बनेंगे रियायती पास

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     29-07-2025

हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) और बस अड्डा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक मंडल की बैठक मंगलगवार को उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में एचआरटीसी और बस अड्डा प्रबंधन प्राधिकरण के कुशल संचालन के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। 

इसके अतिरिक्त, निगम के संचालन के लिए चार नव विकसित आईटी सॉफ्टवेयर प्रणालियों का भी शुभारंभ किया गया। निजी क्षेत्र से मिल रही प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए सपर लग्जरी बसों के हिमाचल क्षेत्र के किराये में 15 फीसदी की कटौती का निर्णय लिया गया। 

इसके अतिरिक्त, हिम बस प्लस कार्ड से यात्रा करने पर 5 फीसदी अतिरिक्त छूट मिलेगी, जिससे कुल 20 फीसदी छूट का लाभ यात्रियों को मिलेगा। इसके साथ लॉयल्टी कैशबैक योजना भी लागू होगी।

बीओडी बैठक में फैसला लिया गया है कि अभी तक स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए रियायती यात्रा पास मैन्युअल रूप से जारी किए जाते थे। अब एचआरटीसी ने एक ऑनलाइन प्रणाली विकसित की है। इसके माध्यम से स्कूल और कॉलेज के छात्र,  सरकार के कर्मचारी और व्यापारी अपने यात्रा पास प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

इससे इन सभी श्रेणियों को अधिक सुविधा होगी, और पास जारी करने के लिए लागू शुल्क भी ऑनलाइन जमा किया जा सकेगा। साथ ही इन सभी श्रेणियों को कागज आधारित कार्डों के बजाय आरएफआईडी आधारित कार्ड जारी किए जाएंगे।

हिमाचल पथ परिवहन निगम और डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं प्रशासन विभाग ने जीपीएस निर्देशांकों के माध्यम से बसों की रियल टाइम ट्रैकिंग के लिए एक नया मॉड्यूल विकसित किया है। यह वर्तमान में शिमला शहर की 82 बसों के लिए किया जा रहा है और चरणबद्ध तरीके से इसे हिमाचल पथ परिवहन निगम की सभी बसों तक विस्तारित किया जाएगा। 

एचआरटीसी और डिजिटल टेक्नोलॉजी एंड गवर्नेंस विभाग ने एचआरटीसी हिम एक्सेस नाम से एक सॉफ्टवेयर विकसित किया है, जिसके माध्यम से निगम के कर्मचारी अपने वेतन आदि के विभिन्न घटकों सहित अपने सभी व्यक्तिगत विवरण देख और जांच सकेंगे। अब तक  निगम के 9000 से अधिक कर्मचारियों को हिम एक्सेस एचआरटीसी सिस्टम पर जोड़ा जा चुका है।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव (परिवहन) आरडी नजीम, उपाध्यक्ष एचआरटीसी अजय वर्मा, निदेशक परिवहन डीसी नेगी, विशेष सचिव (वित्त) विजयवर्धन, विशेष सचिव (पर्यटन) विजय कुमार, संयुक्त सचिव (पीडब्ल्यूडी)  सुरजीत राठौर, प्रबंध निदेशक एचआरटीसी डॉ. निपुण जिंदल, बोर्ड के सभी गैर सरकारी सदस्य और एचआरटीसी एवं बीएसएमडीए के अधिकारी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow