एचपी-शिवा परियोजना के तहत बांधी क्लस्टर में जापानी फल पौधारोपण अभियान शुरू
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 31-01-2026
उद्यान विभाग द्वारा विकास खंड सदर मंडी के बांधी क्लस्टर में एचपी-शिवा परियोजना के अंतर्गत जापानी फल (पर्सिमन) के पौधारोपण अभियान का आज विधिवत शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपनिदेशक उद्यान, मंडी डॉ. संजय गुप्ता ने की। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत बांधी क्लस्टर में लगभग 11 से 12 हेक्टेयर क्षेत्रफल में करीब आठ हजार जापानी फल के पौधे रोपित किए जा रहे हैं।
इस क्लस्टर से 50 से 60 बागवान प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित हो रहे हैं। यह क्लस्टर एचपी-शिवा परियोजना के तहत विकसित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र के बागवानों की आय में वृद्धि करना एवं उच्च मूल्य वाली बागवानी फसलों को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के दौरान उपनिदेशक उद्यान ने बागवानों के समक्ष जापानी फल के पौधारोपण का सजीव प्रदर्शन (लाइव डेमोंस्ट्रेशन) भी किया।
इसमें पौधारोपण की सही विधि, प्रति पौधा खाद की संख्या एवं मात्रा, पौधों की देखभाल, सिंचाई एवं अन्य तकनीकी जानकारियाँ विस्तार से दी गईं। साथ ही बागवानों को एचपी-शिवा परियोजना के अंतर्गत मिलने वाले विभिन्न लाभों एवं इस फसल से भविष्य में होने वाली आय वृद्धि के बारे में भी अवगत करवाया गया।
उन्होंने कहा कि यह क्लस्टर प्रदेश सरकार और विशेषतौर पर बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी के दिशानिर्देशों, मार्गदर्शन एवं सहयोग से एचपी-शिवा परियोजना के अंतर्गत विकसित किया जा रहा है। यह परियोजना क्षेत्र के बागवानों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रही है तथा उन्हें बागवानी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर प्रबंधन विशेषज्ञ (सदर) डॉ. उषा, उद्यान विकास अधिकारी (सदर) डॉ. शिक्षा, जिला समन्वयक अभय एवं सीएस-06 टीम, उद्यान विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी तथा क्लस्टर से जुड़े सभी बागवान उपस्थित रहे। सभी बागवानों ने उद्यान विभाग एवं एचपी-शिवा परियोजना के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में इस क्लस्टर को सफल बनाने एवं क्लस्टर विस्तार 20 से 30 हेक्टेयर हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
What's Your Reaction?

