कबाड़ बन रही एचआरटीसी की इलेक्ट्रिक बसें , खराब बसों को नहीं मिल रहे कलपुर्जे , निगम को हो रहा नुक्सान
हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी की इलेक्ट्रिकल बसें विभाग को करोड़ों का नुकसान पहुंचा रही हैं। इन बसों में यात्रा करना न कोई पसंद कर रहा है और न ही यह बसें ज्यादा चल पा रही हैं। आए दिन इन बसों के खराब होने की सूचना विभाग को मिल रही है। आलम यह है कि जो बसें खराब हुई हैं , उन्हें काफी समय से ठीक तक नहीं किया गया है। इन बसों के कलपुर्जे ही नहीं मिल रहे हैं। इन वाहनों को चलाने वाले चालकों का भी कहना है कि यदि अधिक चढ़ाई हो, तो ये बसें सडक़ में ही रुक जाती हैं

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 23-10-2025
हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी की इलेक्ट्रिकल बसें विभाग को करोड़ों का नुकसान पहुंचा रही हैं। इन बसों में यात्रा करना न कोई पसंद कर रहा है और न ही यह बसें ज्यादा चल पा रही हैं। आए दिन इन बसों के खराब होने की सूचना विभाग को मिल रही है। आलम यह है कि जो बसें खराब हुई हैं , उन्हें काफी समय से ठीक तक नहीं किया गया है। इन बसों के कलपुर्जे ही नहीं मिल रहे हैं। इन वाहनों को चलाने वाले चालकों का भी कहना है कि यदि अधिक चढ़ाई हो, तो ये बसें सडक़ में ही रुक जाती हैं।
What's Your Reaction?






